जम्मू कश्मीर

Kathua Terrorist Attack पर बोले उमर अब्दुल्ला, हमलों के लिए बीजेपी ही जिम्मेदार

कठुआ। कठुआ आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे (बीजेपी) दावा कर रहे थे कि पूरा आतंकवाद अनुच्छेद 370 से जुड़ा है और इसके हटने के बाद यहां शांति कायम होगी…हमने लगातार कहा कि अनुच्छेद 370 का उग्रवाद से कोई लेना-देना नहीं है और अगर इसे हटा भी दिया जाए तो उग्रवाद पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वे (भाजपा) अज्ञानी हैं। जब हम सत्ता में थे, तो हमें दोषी ठहराया जाता था ऐसे हमले तो आज, इन हमलों के लिए बीजेपी ही जिम्मेदार है…पहले भी हवाई हमले किए गए लेकिन क्या हमले नहीं रुके? अगर वे आश्वस्त कर सकते हैं कि हवाई हमले करके वे पूरे जम्मू-कश्मीर को मुक्त करा सकते हैं उग्रवाद से, तो हम सुनने को तैयार हैं।
कठुआ में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया था। बीते दिन उन्होंने कहा था कि कहा कि सारी दुनिया में इसकी निंदा हो रही है। ये ग़लत है। दुनिया का कोई देश आतंकवाद को कबूल करने के लिए तैयार नहीं है। ये आतंकवाद उन्हें(पाकिस्तान) बर्बाद कर देगा। जब आतंकवाद बंद होगा तब बातचीत शुरू होगी। दोनों चीजें एक साथ नहीं चल सकती। उन्हें इस बारे में सख़्त कदम उठाने चाहिए। अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं भारत के सब्र का बांध टूट न जाए और लड़ाई हो।
कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किये गए आतंकवादियों के हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि तीन से चार आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया जिनमें ज्यादातर विदेशी थे। वे उसी समूह का हिस्सा हैं जो बसनगढ़ हमले में शामिल थे। बसनगढ़ के पनारा गांव में 28 अप्रैल को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा प्रहरी मोहम्मद शरीफ की मौत हो गयी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button