उत्तराखंडक्राइमजम्मू कश्मीरदुर्घटना/दुखदपर्यटन

पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में ये सबसे बड़ा हमला है।

उत्तराखंड: 23 अप्रैल 2025 बुधवार को ।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार    22 अप्रैल 2025 मंगलवार दिन  जम्मू.कश्मीर, पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार में 27 पयर्टको की हत्या! इस हमले से पूरे देश में शोक की लहर है। पहलगाम में मंगलवार दोपहर को बड़ा आतंकी हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक 3 से ज्यादा हथियारबंद आतंकी पहलगाम शहर से करीब लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन में घुसे और आसपास घूम रहेए घुड़सवारी कर रहे और पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। वही इस हमले के बाद वहां चीख पुकार मच गई। इस नरसंहार से कोई रो.चीख रहा था तो कोई बेसुध पड़ा था। बता दे कि 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में ये सबसे बड़ा हमला है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में नरसंहार, 27 की हत्या!

इस्लामिक आतंकी आए और उन्होंने नाम पूछना शुरू किया,

आतंकियों ने जाति नहीं पूछी!

आतंकियों ने भाषा नहीं पूछी!

आतंकियों ने राज्य नहीं पूछा!

आतंकियों ने नहीं पूछा कि तुम ठाकुर हो, पंडित हो, बनिया हो, यादव हो, जाटव हो, पासी हो या वाल्मीकि हो!

आतंकियों ने नहीं पूछा कि तुम हिंदी बोलते हो, मराठी बोलते हो, तमिल, तेगलू, मलयाली, कन्नड़, असमिया, बंगाली, उड़िया या भोजपुरी बोलते हो!

आतंकियों ने नहीं पूछा कि तुम मनुवादी हो, तुम सवर्ण हो, तुम PDA वाले हो, तुम दलित हो, पिछड़े हो या आदिवादी हो!

आतंकियों ने नहीं पूछा कि तुम भाजपाई हो, कांग्रेसी हो, सपाई, बसपाई, आपिए हो, RJD और JDU वाले हो, UBT या NCP वाले हो, DMK, AIADMK, TDP, YSRCP, BJD या अन्य किसी दल के हो!

आतंकियों ने सिर्फ नाम पूछा और धर्म के कारण हिंदुओं/गैर मुस्लिमों और पीड़ितों की मदद करने वालों को गोलियों से भून दिया!

सूत्रो के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के संगठन ने ली है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर.ए.तैयबा का हाथ हो सकता है, सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इस आतंकी हमले में 27 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। वहीं इस हमले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी दौरा बीच में छोड़ दिल्ली वापस लौट चुके हैं! साथ ही जम्मू.कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से अमेरिका ;भी दुखी है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है। इसके बाद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए डोभाल के एक्शन से साफ है कि सरकार इस हमले के गुनहगारों के खिलाफ जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रही है। पहलगांव की घटना बहुत ही दर्दनाक है इस घटना ने हमारी आत्मा को झकझोर कर रख दिया है,मेरी संवेदनाये उन सभी दिवंगत परिवार के साथ है, इसकी जितनी भी निंदा की जाय बहुत कम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button