उत्तराखंडदेहरादूनशासन-प्रशासनस्वास्थ्य
दून में इन जगहों पर आयोजित किए जाएंगे निःशुल्क वयोश्री शिविर..!

उत्तराखंड: 09 सितंबर. 2025, मंगलवार को देहरादून । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिकों हेतु वयोश्री योजनान्तर्गत (उम्र 60 वर्ष से अधिक) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर एवं जनपद में समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पहले चरण में निम्नलिखित स्थानों पर वयोश्री योजनान्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
वही , देहरादून जनपद के डीएम सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में शिविरों के आयोजन हेतु रोस्टर निर्धारित करते हुए नोडल अधिकारी नामित किए गए है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि 10 सिंतबर को पार्षद कार्यालय निकट शिव मंदिर, हर्रावाला, 11 सितंबर को शिव शक्ति पंचायती मंदिर, नथुवावाला, देहरादून, 12 सितंबर को छट पार्क प्रांगण, ब्रह्मपुरी देहरादून और 13 सितंबर को सूर्या फार्मा, बद्रीपुर देहरादून में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
साथ ही चिन्हांकन शिविरों के आयोजन के पश्चात् चयनित बृद्धजनों को ‘‘सेवा पर्व’’ समारोह मे 17 सितम्बर, 2025 को स्थान लार्ड वेंकटेश्वर वैडिंग प्वाइंट, सुभाष रोड, समीप-सचिवालय देहरादून मे (समय प्रातः 11 बजे से) सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। वितरण शिविर मे वृद्धजनों को लाने एवं वापस छोडने हेतु टैक्सी/बस वाहन की व्यवस्था तथा शिविर मे सूक्ष्म जलपान, भोजन (भोजन, जलपान की व्यवस्था महिला समूह एनआरएलएम) आदि की व्यवस्था की जाएगी।
वही इस शिविर मे समस्त व्यवस्थाए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा जाएगी। जनपद स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। जिलाधिकारी ने वयोश्री शिविर की समस्त व्यवस्थायें एल्मिकों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
भारत सरकार की वयोश्री योजनान्तर्गत वृद्धजन (60 वर्ष से अधिक) को आधार कार्ड व सम्बन्धित मा० सभाषद द्वारा निर्गत मासिक आय प्रमाण पत्र रू. 15,000-00 के आधार आवश्यक सहायक उपकरणों का चिन्हांकन उक्त शिविरों में किया जाएगा। इसके बाद 17 दिसंबर, 2025 को शिविर के माध्यम से निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। द्वितीय चरण में अन्य वार्डों एवं नगर पालिकाओं मे शिविरों का आयोजन प्रस्तावित है।