उत्तराखंडदेहरादूनमौसम/आपदाशासन-प्रशासन
मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन हुआ प्रभावित..!

उत्तराखण्ड: 04 अगस्त 2025 सोमवार को देहरादून /राजधानी में मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते प्रेम नगर में तीन लोग नदी़ के बीच फंस गए। जिन्हें जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। मूसलाधार बारिश के कारण प्रेम नगर में नदी उफान पर आ गई। इस बीच तीन लोग नदी के बीचो बीच फंस गए। पुलिस कंट्रोल रूम ने जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को ठाकुरपुर प्रेम नगर के पास 03 लोगों के नदी के बीच फंसे होने की सूचना दी गई।
इस पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन, तहसील प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना किया गया। टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाते हुए तीनों लोगों को सकुशल नदी से बाहर निकाला। तीनों लोग सुरक्षित है।