
उत्तराखंड:11 जून 2025 बुधवार को देहरादून स्थित थाना वसंत विहार क्षेत्र में वादिनी मुमताज पत्नी स्वर्गीय रऊफ निवासी मोहल्ला मलखान वास किरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा प्रार्थना पत्र थाना बसंत विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बेटी फराह की शादी सलीम पुत्र जरीफ से हुई थी। शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले उसको दहेज के लिए परेशान और प्रताड़ित करते रहते थे तथा उसका पति उसको कोई खर्चा भी नहीं देता था जिस पर दिनांक 18 सितंबर 24 को उनकी पुत्री फराह को उसके ससुराल पक्ष द्वारा परेशान एवं प्रताड़ित कर फराह को जहर देकर मारने तथा ससुराल पक्ष द्वारा गुमराह कर उनकी पुत्री को बिना पोस्टमार्टम कराए मुस्लिम रीति रिवाज से दफना दिये जाने के संबंध दिया गया।
जिस पर दिनांक 23 सितंबर 24 को थाना हाजा पर तत्काल अंतर्गत धारा 103 (1) /238 BNS बनाम जरीफ आदि पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मृतका फराह के शव को श्रीमान जिलाधिकारी देहरादून के आदेशानुसार कब्र से FSL टीम की सहायता से मौके पर वीडियोग्राफी फोटोग्राफी कर शव को निकालकर डॉक्टर के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया एवं शव को पुनः मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया*।
*पोस्टमार्टम / विधि विज्ञान प्रयोगशाला रिपोर्ट एवं ससुराल पक्ष के आसपास रहने वाले लोगों के लिए गए बयानों के आधार पर धारा 103(1)/ 238 BNS के साक्ष्य ना मिलने के कारण लोप किया गया एवं धारा 108 बीएनएस के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर बढ़ाई गई।
मुकदमा उपरोक्त में *अभियुक्त सलीम के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर आज दिनांक 11 जून 25 उसे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके ऊपर लगभग 5 से 6 लाख का कर्ज था जिस कारण वह सऊदी अरब नौकरी करने गया था किंतु उसकी बीवी फराह उसे घर वापस बुलाना चाह रही थी लेकिन वह बार-बार कह रहा था कि पहले मैं सारा कर्ज चुकाऊंगा और फिर कुछ अपने छोटे-मोटे बिजनेस के लिए पैसे इकट्ठे करुंगा उसके बाद ही घर वापस आऊंगा । किंतु फराह इसी बात पर आए दिन फोन पर बहस करती रहती थी। दिनांक 18-09-24 को भी इसी बात पर दोनो कीबहस हुई तो उस दिन फराह घर में खटमल मारने की दवाई लाई हुई थी,