उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

कैबिनेट मंत्री को बच्चों ने एक स्वर में बोला *थैंक्यू मंत्री जी

Spread the love

उत्तराखंड: 29 Jan.2026,  गुरुवार को देहरादून । उत्तराखण्ड सरकार के  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस (31 जनवरी) के अवसर पर जनसेवा की भावना से समर्पित “सेवा सप्ताह” के अंतर्गत आज ब्लूमिंग बड्स स्कूल, गढ़ी कैंट में शहीद दुर्गामल्ल मंडल द्वारा ब्लैंकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग कर निजी संस्था के सहयोग से विद्यालय के छात्र–छात्राओं को ब्लैंकेट वितरित किए। ब्लैंकेट प्राप्त कर विद्यालय के बच्चों ने एक स्वर में “थैंक्यू मंत्री जी” कहकर अपना आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि डबल इंजन सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के ध्येय वाक्य के साथ लगातार कार्य कर रही है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चाहे उनका जन्मदिवस हो या परिवार के किसी सदस्य का, वे हमेशा गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच रहकर खुशियां बांटने का प्रयास करते हैं।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 98 विद्यालयों में कुर्सी–मेज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही ब्लूमिंग बड्स स्कूल का उच्चीकरण कर यहां कक्षा 8 तक की शिक्षा को बढ़ाकर कक्षा 10 तक किया जाएगा।

विद्यालय में छात्र संख्या में हो रही वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय में सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का भरोसा भी दिलाया।

इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर,महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, हिमालयन ट्रस्ट चेयरमैन डॉ. एस फारुख, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, विष्णु गुप्ता, मनोज छेत्री, प्रभा शाह सहित छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button