
उत्तराखंड: 14 Jan.2026, बुधवार को देहरादून / राजधानी स्थित कोतवाली कैंट क्षेत्रान्तर्गत 09/01/2026 को वादिनी द्वारा कोतवाली कैण्ट पर लिखित सूचना दी कि दिनांक 08/01/2026 को उनका 17 वर्षीय भाई, अपने 02 अन्य दोस्तो उम्र 16 वर्ष तथा उम्र 13 वर्ष के साथ घर से खेलने के बहाने कही चला गया था, उक्त तीनों बच्चे अभी तक घर वापस नही आये है, उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली कैंट पर मु0अ0सं0- 07/26 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता के दृष्टिगत नाबालिकों की बरामदगी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा कोतवाली कैंट पर अलग अलग टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित टीमो द्वारा बच्चों की तलाश हेतु सभी सम्भावित स्थानो पर तलाश की गयी तो पुलिस टीम को जानकारी हुई कि तीनों बच्चे देहरादून से ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार गये है, जिस पर टीम द्वारा तत्काल हरिद्वार पहुँचकर रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, हर की पौडी आदि स्थानों पर सीसीटीवी फूटजो व अन्य माध्यमो से बच्चो के संबंध में जानकारी की गई तो पुलिस टीम को उक्त बच्चो के बस के माध्यम से दिल्ली की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो बच्चो को बागपत उ0प्र0 से सकुशल बरामद किया गया।
बच्चो से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे तीनों घर से बिना बताए हरिद्वार घुमने चले गये थे। हरिद्वार से देहरादून वापस आने के लिए वे गलत बस में बैठ गये तथा बागपत उ0प्र0 पहुंच गये।
बरामद तीनों नाबालिको को पुलिस द्वारा देहरादून वापस लाकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, तीनों नाबालिक बालको की सकुशल बरामदगी पर उनके परिजनों द्वारा पुलिस के त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।



