उत्तराखंडशासन-प्रशासन

अनियमितताओं के मद्देनजर, निरीक्षण टीम द्वारा स्टोर तत्काल बंद

Spread the love

 उत्तराखंड: 07 Jan.2026,बुधवार को देहरादून / राजधानी स्थित उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe life” campaign के तहत ड्रग विभाग के साथ रायपुर चौक, देहरादून के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें श्री मनेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, श्री विनोद जगुडी, औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून शामिल रहे।

वही जिसमें  निरीक्षण में निम्नलिखित मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस, फार्मासिस्ट रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज फेसिलिटी, एक्सपायर दवाईयां तथा उनके निपटारे की प्रक्रिया, नारकोटिक्स ड्रग के विषय में जानकारी आदि आवश्यक विषयों पर पूछताछ की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गए।

कोठारी मेडिकल स्टोर, चक्की नं० 4, रायपुर चौक, देहरादून – प्रो० सुनील कोठारी उपस्थित पाये गए, किन्तु फॉर्मासिस्ट सुनील श्रीस्वाल अनुपस्थित पाये गए। स्टोर में अत्यधिक मंदगी और सामान अस्त-व्यस्त पाया गया। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले भी नहीं पाया गया। स्टोर में 04 सी०सी०टी०वी० कैमरे पाये गए। नारकोटिक्स दवाईयों के क्रय-विक्रय बिल व रिकॉर्ड मौके पर निरीक्षण टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किये गए। रैक पर एक्सपायर दवाईयां और कटी हुई दवाईयां पायी गयी। नारकोटिक्स की दवाईयां भी स्टोर से प्राप्त हुई।

गल्ले में नोटों की गड्‌डी में कई नारकोटिक्स दवाईयां अव्यवस्थित व कटी हुई पायी गई, जिसका कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। एक्सपायर दवाईयों के स्टोरेज एवं निपटारे के सम्बंध में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी। उक्त स्टोर में अत्यधिक अनियमितताओं के मद्देनजर, निरीक्षण टीम द्वारा स्टोर को तत्काल बंद कराया गया तथा स्टोर में दवाईयों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गयी तथा कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन में स्पष्टीकरण का जवाब देने के निर्देश दिये गए। साथ ही कड़ी चेतावनी दी गयी कि यदि स्टोर चालक द्वारा उक्त अनियमितताओं का संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया, तो स्टोर का लॉईसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

 03 सी०सी०टी०वी कैमरे पाये गए। रैक में कटी दवाईयां मिली, जिनका स्पष्ट जवाब भी नहीं दिया गया। निरीक्षण टीम द्वारा उक्त स्टोर में मिली अनियमितताओं के तहत स्टोर को बंद कराया गया और अनियमितताओं को दूर करने के साथ कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन में स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये गए।

देवभूमि मेडिकोज, महाराणा प्रताप चौक, रायपुर, देहरादून- स्टोर के प्रो० त्रिवेंद्र सिंह एवं लॉइसेन्स पर अंकित फॉर्मासिस्ट मीमा निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गए। दो अन्य फार्मासिस्ट से स्टोर की दवाईयों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड के साथ अन्य जानकारी ली गयी। स्टोर में एक भी सी०सी०टी०वी० वीमरा नहीं पाया गया और न ही एक्सपायर दवाईयों के स्टोरेज हेतु उचित प्रबंध। कुछ कटी हुई दवाईयां भी रेक्स में पायी गई। निरीक्षण टीम द्वारा उका स्टोर में मिली अनियमितताओं के तहत स्टोर को बंद कराया गया और अनियमितताओं को दूर करने के साथ कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन में स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये गए।

सिद्धेश्वरी मेडिकोज, पूजा कॉम्पलेक्स, डोभाल चौक, नेहरूग्राम, देहरादून- इस स्टोर को पूर्व में मिली अनियमितताओं के तहत बंद कराया गया था। निरीक्षण टीम द्वारा सख्ती के साथ निर्देश दिये गए कि स्टोर को मिले पूर्व के निर्देशों के तहत सारी अनियमितताओं को दूर करने को उपरांत ही स्टोर को खोला जाए। स्टोर को बंद कराया गया।

एम०एस० मेडिकल हॉल, नेहरूग्राम, देहरादून – संस्था के प्रो० एवं फॉर्मासिस्ट संजय कुमार उपस्थित पाये गए। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले पाया गया और 04 सी०सी०टी०वी० कैमरे भी पाये गए। एक्सपायर दवाईयों का स्टोरेज भी व्यवस्थित रूप से पाया गया। कुछ ही दवाईयां एक्सपायर मिली।

वही इस  निरीक्षण में यह भी पाया गया कि रायपुर क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोर जैसे विश्वेशवरी मेमोरियल मेडिकल स्टोर, हिमालयन मेडिकोज, न्यू दून मेडिकल स्टोर, सकलानी मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर आदि अन्य सभी ने निरीक्षण की जानकारी होते ही अपने-अपने मेडिकल स्टोर बंद कर दिये, जिससे उनकी विश्वसनीयता संदेहास्पद प्रतीत होती है।

इस दौरान  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा प्रत्येक माह इसी प्रकार ड्रग विभाग के साथ संयुका औचक निरीक्षण किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि जिले में आमजन तक सही दवाईयां उपलब्ध हो सकें। मेडिकल स्टोर में अनियमितताएं पाये जाने पर उनपर उचित कार्यवाही की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button