
उत्तराखंड: 04 Jan.2026, रविवार को देहरादून / राजधानी स्थित पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की जिला देहरादून इकाई का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नरेश बंसल रहे। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि शपथ का अपना एक विशेष महत्व होता है। जब कोई व्यक्ति शपथ लेता है, तो वह केवल शब्द नहीं बल्कि जिम्मेदारी का संकल्प करता है।
उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र का एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्तम्भ बताते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में भी प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता बरकरार है।
डॉ. बंसल ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार की सूचनाएँ सुनने और पढ़ने को मिलती हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग आज भी सुबह उठकर अख़बार पढ़ना नहीं भूलते, क्योंकि प्रिंट मीडिया पर विश्वास कायम है।
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा एवं संजय कनोजिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. देवेंद्र भसीन तथा पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर विचार रखे।
साथ ही इस अवसर पर पत्रकार महासंघ द्वारा विशिष्ट अतिथि में ( वरिष्ठ पत्रकार) सोमपाल सिंह एवं डीडी मित्तल (वरिष्ठ पत्रकार), राकेश चमोली- सदस्य विज्ञापन मान्यता समिति सूचना विभाग को शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मनित किया।
वही , वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय पत्रकारिता लोकतंत्र की सशक्त और विश्वसनीय आवाज है। उन्होंने पहाड़ों में हो रहे पलायन, आपदाओं, विकास और पर्यावरण से जुड़े जमीनी मुद्दों को सामने लाने में पत्रकारों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। साथ ही स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय मीडिया में अपेक्षित स्थान न मिलने पर चिंता भी व्यक्त की गई।
कार्यक्रम में ग्रामीण एवं पर्वतीय पत्रकारों की सुरक्षा, फ्रीलांस पत्रकारों के अधिकार, आर्थिक असुरक्षा, फर्जी खबरों के दौर में जिम्मेदार पत्रकारिता, तथा डिजिटल मीडिया की चुनौतियों और संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारिता कोई अपराध नहीं है और पत्रकारों के अधिकारों व हितों की रक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
इसके अतिरिक्त पर्वतीय संस्कृति, भाषा, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन विकास और सीमांत क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारिता की भूमिका को भी रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संगठन की एकजुटता, युवा पत्रकारों के मार्गदर्शन और पत्रकार हितों के लिए महासंघ की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नरेश बंसल ने जिला इकाई के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार मोगा एवं जिलाध्यक्ष मदन उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. मदन मोहन पाठक, डॉ. वी. डी. शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।



