उत्तराखंडदेहरादूनशासन-प्रशासन

बहुउद्देशीय शिविरः 515 लाभार्थियों को मिला सेवाओं का लाभ,

उत्तराखंड: 23 Dec.2025, मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित  विकासनगर ब्लॉक की न्याय पंचायत सभावाला में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत उप जिलाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में मा0 विधायक सहदेव पुंडीर, ज्येष्ठ उप प्रमुख गुलफाम अली सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

बहुउद्देशीय शिविर में कुल 115 समस्याएं प्राप्त हुई। अधिकांश शिकायतों का एसडीएम ने मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष विभागीय समस्याओं के संबंध में एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए 15 दिनों के भीतर निस्तारण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
विकासनगर क्षेत्र में मुख्य रूप से भूमि विवाद, सिंचाई, लघु सिंचाई एवं नलकूप से संबंधित समस्याएं सामने आईं। ग्राम माजरी निवासी प्रकाश, शमशेर एवं बिल्लो देवी ने अपनी निजी भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने, विरोध करने पर मारपीट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार को भूमि अभिलेखों की जांच कर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविर में एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और संबंधित विभागों के माध्यम से उनके समाधान को सुनिश्चित किया गया।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक में 105, होम्योपैथिक में 90 तथा आयुर्वेदिक में 50 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। पशुपालन द्वारा 22, कृषि 21, उद्यान 02, मत्स्य 01, डेयरी 05, राजस्व विभाग 02, लोनिवि 02, सैनिक कल्याण 06, विद्युत 20, सेवायोजन 09, रीप परियोजना 08, बाल विकास 50, एनआरएलएम 20, समाज कल्याण 22, पूर्ति विभाग 18, उद्योग 03, श्रम विभाग 28 तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 12 लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग द्वारा 24 तथा सेवायोजन विभाग द्वारा 09 लोगों को  करियर काउंसलिंग प्रदान की गई।
शिविर में मा0 विधायक सहदेव पुंडीर, ज्येष्ठ उप प्रमुख गुलफाम अली, जिला मंत्री यशपाल सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष रवि कश्यप, जिला पंचायत सदस्य सविता देवी, बीडीसी सदस्य शेरपुर, बद्रीपुर, प्रधान सभावाला, हसनपुर शकुन्तला, शेरपुर, टिपरपुर, बद्रीपुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button