
उत्तराखंड: 19 Dec.2025, शुक्रवार को देहरादून / राजधानी स्थित उत्तराखंड सचिवालय में आज माननीय मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा फ्लीट में नियुक्त एक फ्लीट वाहन में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के कारण सुरक्षा ड्यूटी में चूक की स्थिति उत्पन्न हुई। यह घटना सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। माननीय मुख्यमंत्री जी Z+ श्रेणी की सुरक्षा से संरक्षित महानुभाव हैं, अतः उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है।
जब मुख्यमंत्री सचिवालय से रवाना हो रहे थे, उस दौरान सीएम फ्लीट में लगी पायलट कार खराब हो गई. जिस कारण सीएम की फ्लीट बिना पायलट कार के ही रवाना हो गई. हैरानी की बात ये है कि सीएम की फ्लीट जैसे ही सचिवालय से बाहर निकली, फ्लीट के लिए सचिवालय गेट पर खड़ी इंटरसेप्टर कार भी मौके पर खराब हो गई. ऐसे में सीएम के रवाना होने के बाद पायलट कार और इंटरसेप्टर को धक्का मारकर स्टार्ट करना पड़ा।
इस मामले में देर शाम एसएसपी देहरादून ने कार्रवाई करते हुए पायलट कार के आरक्षी चालक को निलंबित किया। साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ ट्रैफिक को सौंपी गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुरक्षा से जुड़ी तमाम लापरवाही पहले भी कई बार सामने आ चुकी है. इस मामले में देर शाम एसएसपी देहरादून ने कार्रवाई करते हुए पायलट कार के आरक्षी चालक को निलंबित किया. साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ ट्रैफिक को सौंपी गई।
उक्त घटना के संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा महोदय द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निम्न निर्देश निर्गत किए गए हैं—
वही मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा में हुई चूक में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये तत्काल निलम्बन की कार्यवाही की गई है।
वही इस घटना के संबंध में मुख्य सुरक्षा अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री सुरक्षा की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को 07 दिवस के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं राजभवन सुरक्षा में नियुक्त सभी वाहनों की वर्तमान स्थिति का आकलन करने हेतु पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को तत्काल भौतिक एवं तकनीकी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिन वाहनों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाए जाने की आवश्यकता होगी, उनके प्रतिस्थापन की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी।माननीय मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा में चूक के संबंध में ADG INT ने दिए त्वरित और कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।



