
उत्तराखंड: 17 Dec.2025, बुधवार को देहरादून । प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी टीम ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में छिद्र वाला के साहब नगर छिद्दरवाला में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पर दो घरों में दबिश दी गई तथा दो महिलाओं के कब्जे से लगभग 100 किलोग्राम तैयार लहन एवं 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई मौके पर अभियुक्ता पार्वती देवी पत्नी चंद्र बहादुर एवं निर्मला थापा पत्नी चंद्र बहादुर थापा निवासी साहब नगर छिद्रवाला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वही दूसरी ओर साथ ही आबकारी विभाग ऋषिकेश द्वारा अवैध कच्ची शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में टीम द्वारा आज दिनांक 16.12.2025 को मनसा देवी गुमानीवाला में दो घरों में दविश देकर कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई , किशन सिंह पुत्र इंदर सिंह के घर से 20 पनियों में पैक की गई लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई तथा मनसा देवी में ही सज्जन सिंह पुत्र पठाना सिंह कि घर से 35 पनियों में पैक की गई लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। दोनों अभियुक्तौ को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया आबकारी टीम में उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश उनियाल, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, आशीष चौहान एवं महिला कांस्टेबल रेशमा चौहान सोनम पवांर शामिल रहे।



