उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

AIIMS संस्थान के चिकित्सकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामुहिकरूप से ईमानदारी की प्रतिज्ञा ली।

उत्तराखंड: 27 Oct. 2025, सोमवार को देहरादून  एम्स, ऋषिकेश में केंद्रीय सतर्कता आयोग सीवीसी के दिशा निर्देश पर सोमवार से  सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आगाज हो गया। सप्ताह के प्रथम दिवस संस्थान के लगभग सभी विभागों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ईमानदारी की प्रतिज्ञा ली गई,जिसमें संस्थान के चिकित्सकों,फैकल्टी सदस्यों, आला अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर सभी ने समवेत स्वर में भ्रष्टाचार जैसी कुरीति से मन बचन व कर्म से लड़ने की दृढ़ प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर कहा गया कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को निरमूल करने की नैतिक संकल्प शपथ से ही हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति संभव है।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की देखरेख में एम्स,ऋषिकेश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह विधिवत शुरू हो गया। 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलने वाले सप्ताह के पहले दिन मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित सार्वजनिक समारोह में संस्थान के चिकित्सकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामुहिकरूप से ईमानदारी की प्रतिज्ञा ली।

इस अवसर पर संस्थान की डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी, नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संजीव मित्तल, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. डॉ. मनीषा नैथानी, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. संदीप पाटिल, प्रो. शालिनी राव, डॉ. अंशुमन दरवारी, डॉ. अनुपमा बहादुर,डॉक्टर श्रीपर्णा बासु, डॉ. अनीसा आतिफ मिर्जा, डॉ. हरीश चंद्रा, डॉ. नेहा सिंह, डा. पूनम सिंह, डॉ. रूचि दुआ, डॉ. राजलक्ष्मी मूंदड़ा, डॉ. निधि कैले, डॉ. अमित सहरावत, डॉ. महेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button