उत्तराखंडत्योहार/दिवसदेहरादूनविविध
अधिकारियों ने राज्यपाल से भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।

उत्तराखंड: 18 अक्टूबर 2025,शनिवार को देहरादून / राजधानी स्थित राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री भगत सिंह कोश्यारी एवं विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने शिष्टाचार भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों ने राज्यपाल से भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने भी सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, डीजीपी श्री दीपम सेठ, पीसीसीएफ डॉ. समीर सिन्हा सहित वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारीगण मौजूद रहे।



