
उत्तराखंड: 09 Oct. 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून । स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त (FDA) डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशों एवं अपर आयुक्त महोदय द्वारा गठित टीम को दिए गए निर्देशों व उप औषधि नियंत्रक महोदय, खाद्य संरक्षा एवम औषधि प्रशासन उत्तराखंड के दिशा निर्देशों के क्रम में औषधि निरीक्षक ,FDA , देहरादून मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आसपास, रेस कोर्स, गुल्लीघाटी रोड , मियांवाला और बालावाला स्थित मेडिकल स्टोरों का टीम द्वारा संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया ।
वही इस दौरान प्रतिष्ठानों में भंडारित बच्चों को खांसी व सर्दी जुकाम में दिए जाने वाली दवाओं (सिरप) के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई व प्रतिष्ठानों में भंडारित दवाओं को मौके पर सील कर दिया गया साथ ही उक्त औषधियों का अग्रिम आदेशों तक विक्रय नहीं किए जाने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया की अधिकांश औषधि विक्रेता फर्मों द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया था एवं उक्त औषधियों का विक्रय बंद करते हुए दुकान से हटा दिया गया था जिनको मौके पर टीम द्वारा सील किया गया
वही इस ,निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 02 औषधि विक्रय फर्मों ( श्री राम मेडिकोज और अक्ष मेडिकल स्टोर ,निकट दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई अवाम मौके पर बंद कर दिया गया ।कार्यवाही के दौरान 12 औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए इस प्रकार से विगत 05 दिनों में कुल 39 कफ सिरप के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए जा चुके हैं एवं आगे भी ये कार्यवाही जारी रहेगी । निरीक्षण के दौरान उक्त मेडिकल स्टोरों में प्रश्नगत औषधियां जैसे की
01-SYP. COLDRIF.
02- SYP. RESPIFRESH -TR .
03- SYP. RELIFE . का स्टॉक कहीं भी उपलब्ध नहीं पाया गया । उपरोक्त कार्यवाही देहरादून जिले में लगातार जारी रहेगी। निरीक्षण टीम मे औषधि निरीक्षक विनोद जगुड़ी एवं श्रीमती निधि रतूड़ी सम्मिलित थे।