उत्तराखंडकृषिदेहरादूनबिजनेस

कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए सरकार का निरंतर प्रयास: मंत्री,

उत्तराखंड: 09 अक्टूबर 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) अपने गठन से ही कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है. इसी क्रम में नाबार्ड उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष दो दिवसीय ‘सेब महोत्सव 2.0’ का आयोजन दिनांक 09 से 10 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक आईटी पार्क, प्लॉट-42 में स्थित कार्यालय में किया जा रहा है. सेब महोत्सव 2.0 का उद्घाटन  उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री, श्री गणेश जोशी कृषि एवं ग्राम्य विकास उत्तराखंड, उत्तराखंड सरकार एवं पंकज यादव, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को किया गया. इस अवसर पर नाबार्ड संपोषित कृषक उत्पादक संगठन (एफ़पीओ) एवं जनजातीय विकास परियोजनाओं के विविध उत्पाद प्रदर्शनी एवं विपणन हेतु लाए गए हैं।

इस महोत्सव में नाबार्ड संपोषित हर्षिल घाटी के कृषक उत्पादक संगठन द्वारा उत्पादित ‘ए’ ग्रेड के रॉयल डिलीशियस, रेड डिलीशियस एवं गोल्डन डिलीशियस सेब, कपकोट के किसानों द्वारा प्राकृतिक विधि से उत्पादित कीवी फ्रूट, अन्य कृषक उत्पादक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्तम पहाड़ी उत्पाद (अखरोट, राजमा, जीआई टेग्ड उत्पाद, जूस, अचार, हथकरघा उत्पाद, जड़ी बूटियाँ, आदि) ख़रीद हेतु दोनों दिन उपलब्ध है।

कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विशेष अतिथि के रूप में श्री अरविंद कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, श्री अनुपम, महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, श्री हरिहर पटनायक, अध्यक्ष, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, श्री विनोद कुमार, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, श्री राजीव पंत, एसएलबीसी, संयोजक के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, केनरा बैंक, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक आदि के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

उद्घाटन समारोह अभिभाषण के दौरान श्री गणेश जोशी ने नाबार्ड के इस प्रयास की सराहना की तथा बताया कि इस प्रकार के मेलों मेन आमजन को सीधे किसानों से जुडने का अवसर तो मिलता ही है साथ ही बिक्री के कारण किसानों की आय में सीधे बढ़ोत्तरी होती है. मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड ने इस अवसर पर नाबार्ड द्वारा संपोषित कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्र में संचालित परियोजनाओं, आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार को दिए जाने वाले वित्तीय सहयोग और नाबार्ड के विभिन्न गतिविधियों से भी अवगत कराया.

कृषक उत्पादक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता/ ऋण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सेब महोत्सव 2.0 के आयोजन के दौरान ही नाबार्ड तथा उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के बीच एक समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षर किया गया है।

कृषकों के उत्पाद को खेतों से सेब महोत्सव 2.0 में विपणन तक लाने के लिए व्यवस्था नाबार्ड द्वारा प्रदान मोबाइल मार्ट के माध्यम से की गई है. महोत्सव के दौरान सभी क्रय-विक्रय का भुगतान भी डिजिटल माध्यम से ही किया जा रहा है।

नाबार्ड उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा इस पहल को प्रतिवर्ष दोहराया जाएगा और आने वाले वर्षों में इसका आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा तथा कृषकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जाता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button