उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

AISNA उत्तराखंड इकाई के पत्रकारों के हितों के संबंध में की चर्चा, नये सदस्यों को नवाजाः बिष्ट अध्यक्ष

उत्तराखंड: 07 Oct. 2025, मंगलवार को देहरादून ।  हरिद्वार रोड, GID रेस्टोरेंट देहरादून में ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (AISNA) उत्तराखंड इकाई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षण उत्तराखंड आईसना के गुरदीप सिंह टोनी जी की अध्यक्षता की गई। इस मौके पर आईसना संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

वही इस बैठक के दौरान सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव के द्वारा नए सदस्यों को सदस्य कार्ड सम्मान पूर्वक प्रदान किए गए। साथ ही बैठक में पत्रकारो को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया । साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर आईसना को नई ऊर्जा नई ताकत के साथ आगे तक ले जाएंगे। इस दौरान (AISNA)उत्तराखंड इकाई के प्रदेश महासचिव सोमपाल सिंह ने नए जुड़े पत्रकार साथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होने कहा कि ऐसे ही कुनबा हमारा बढ़ता रहेगा। साथ ही अब जल्द ही आईसना उत्तराखंड इकाई की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सूचना महानिदेशक से एक शिष्टाचार भेंट वार्ता की जाएगी।

इस अवसर पर आईसना उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से राष्ट्रहित के लिए कार्य करने का आह्वान किया। साथ कहा कि समाज को जागरूक करने में पत्रकारों और शिक्षकों की भूमिका अहम है। साथ ही इस विशेष बैठक में पत्रकारों के हितों के संबंध में कई महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

इस अवसर पर ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन उत्तराखंड इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संरक्षक उत्तराखंड श्री गुरदीप सिंह टोनी जी वरिष्ठ पत्रकार , प्रदेशाध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा, महासचिव सोमपाल सिंह , सहसचिव अफरोज खां, कोषाध्यक्ष धीरज पाल सिंह, मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रिया गुलाटी, अशोक रावत,, नीरज पाल, सोनू उनियाल ,पुष्कर सिंह नेगी, पूनम आर्य, आरिफ खान ,सविता थलवाल, कुमारी प्रज्ञा सिंह, श्रीमती सुनीता रावत, सलीम खान बाबू हसन विशाल बेनवाल, सतबीर सिंह, अजय कुमार अनिल आनंद, जितेंद्र राजपूत, बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button