खिचड़ी , लबड़ा, 5 प्रकार के भाजा, खीर,नारियल के लड्डू से माँ को भोग अर्पित
शरद पूर्णिमा के दिन बंगाली समुदाय श्री माँ लक्ष्मी का विधिविधान से पूजन करते है ।

उत्तराखंड: 06 Oct.2025,सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित उत्तरायण काली बाड़ी में मॉडल कॉलोनी आराघर में साय ७:३० बजे श्री माँ लक्ष्मी जी की पूजा का आयोजन किया जाएगा जिसमे अरुण राज पंडित जी पूजा आरम्भ करेंगे । माँ लक्ष्मी जी की मूर्ति शिल्पकार द्वारा बनवायी गई है । शरद पूर्णिमा के दिन बंगाली समुदाय श्री माँ लक्ष्मी का विधिविधान से पूजन करते है ।
वही इस के मौके पर विभिन्न प्रकार की माँ के लिए मिठाइयाँ व भोग जिसमे खिचड़ी , लबड़ा, 5 प्रकार के भाजा , खीर , नारियल के लड्डू से माँ भोग अर्पित किया जाता है । श्री अधीर मुखर्जी ने बताया कि बंगाली समुदाय के परिवारों में घर घर में लक्ष्मी पूजन होता है । जिन पंडालों में दुर्गा पूजा होती है उस मंडप पर माँ लक्ष्मी की पूजा करना भी परंपराओं के अनुसार अनिवार्य होती है । धान , दुब्बा , पान सुपारी , तुलसी , कमल का फूल , कच्चा नारियल और उसका जल विशेष रूप से माँ को अर्पित किया जाता है
वही महा आरती भी होती है । पूर्णिमा की रात्रि को माँ लक्ष्मी आज के दिन अपने भक्तों के बीच पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं इसलिए शरद पूर्णिमा की रात्रि को जागरण कर माँ लक्ष्मी का जाप कर उनको प्रसन्न करके आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रथा है ।
इस अवसर पर सभी भक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित होकर माँ का प्रशाद व भोग ग्रहण करेंगे ।karyakram me अधीर मुखर्जी ,आर ऐन मित्रा, शिवानी दत्ता , शैंपा दत्ता , लोखी मुखर्जी , नम्रता मुखर्जी , शिवाक्षी ,प्रसनजीत दत्ता , बासु भट्टाचार्य , संध्या चक्रवर्ती, गौतम चक्रवर्ती , स्वप्ना गुहा , अंकिता गुहा , मधुमिता दत्ता , अरुणिमा घोष , अनिता मुखर्जी , अरुणिता दास, प्रदीप कथूरिया , प्रदीप कुमार , जगमोहन सहगल , मौसमी घोष , सुधीर मुखर्जी , गौतम घोष, आशी मुखर्जी समेत सैकड़ो भक्त उपस्थित रहेंगे ।