उत्तराखंडदेहरादूनशासन-प्रशासन
जन सेवा संकल्प: सुशासन को सार्थक करता जिला प्रशासन।

उत्तराखंड: 06 अक्टूबर 2025,सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार जनता दरबार में देहरादून जनपद के डीएम सविन बसंल ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी। दूर दराज से पंहुचे लोगों ने निजी भूमि पर कब्जा, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, सिंचाई गूल, बाढ सुरक्षा, बिजली का बिल माफी, आर्थिक सहायता, दैवीय आपदा में क्षति, मुआवजा आदि से जु़ड़ी 121 शिकायतें रखी। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाधान किया गया। देहरादून जनपद के डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
वही इस के मौके पर नींबू वाला निवासी विशाखा वर्मा ने बैंक ऋण माफ कराने को लेकर जिलाधिकारी ने शीघ्र प्रकरण की जांच कर सीएसआर से पीडित महिला की मदद हेतु सीएसआर में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नवाकोट निवासी जयमल सिंह ने भूमि की अदला बदली में कूटरचित हस्ताक्षर कर जमीन धोखाधड़ी की शिकायत पर एसडीएम को 15 दिनों के भीतर मामले की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सहसपुर के वार्ड-4 में खाली की पुलिया से जंगलात चौकी तक सड़क की स्थिति बेहद खराब होने की शिकायत पर डीडीओ सहसपुर और एएमए जिला पंचायत को मार्ग ठीक कराने के निर्देश दिए गए।
ग्राम फूलेत माजरा भैकली खाल में आपदा प्रभावितों ने दैवीय आपदा से हुई क्षतिपूर्ति हेतु आर्थिक सहायता के लिए एसडीएम सदर को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए
हरर्बटपुर में नगर पालिका की सड़क पर अवैध कब्जे की शिकायत पर ईओ नगर पालिका को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। रानीपोखरी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर एमडीडीए और एसडीएम ऋषिकेश को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वही इस के मौके पर शिव कॉलोनी कंडवाली रोड निवासी शैली गुप्ता ने आर्थिक सहायता की गुहार लगाते हुए बताया कि पति की मृत्यु के बाद उनके दो बच्चों की पढ़ाई पर संकट आ गया है।
‘
वही इस जनता दरबार में देहरादून जनपद के एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जीतेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, तहसीलदार सुरेन्द्र देव सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।