
उत्तराखंड: 14 सितंबर. 2025, रविवार को देहरादून / राजधानी स्थित थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में वादिनी सीमा ममगाई पत्नी कमल किशोर ममगाई निवासी शिवनगर नियर हरापुल नेहरू कॉलोनी ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया की अपने घर से हरापुल की ओर जाते हुए एमडीडीए कॉलोनी बिजली घर के पास पीछे से आये अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा उनके हाथ से उनका बैग छीनकर मौके से फरार हो गया। जिसमें उनके मोबाइल फोन तथा अन्य कागजात थे। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अप0सं0: 317/25 धारा 304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
स्नैचिंग की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अभियुक्तों के समबन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गयी तथा प्राप्त जानकारी के आधार व मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13/09/25 को फ्लाई ओवर बाईपास के नीचे से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों अमनदीप उर्फ नानू तथा कुणाल चौहान को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या: यू0ए0-07-एफआर-8514 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से उक्त घटना में लूटे गये मोबाइल फोन के अतिरिक्त 02 अन्य मोबाइल फोन तथा नगदी बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक: 11-09-25 को रायपुर क्षेत्र में रायपुर तिराहे के पास से एक महिला से पर्स छीनना तथा उक्त मोबाइल फोन व नगदी उक्त पर्स से प्राप्त होना बताया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।
पूछताछ विवरण:- पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो दोनो विगत 03 वर्षाें से एक दूसरे को जानते हैं तथा दोनो नशे के आदी हैं। अभियुक्तों द्वारा अपनी नशे की पूर्ति के लिये स्नेचिंग की उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त कुणाल चौहान ने श्रीनगर में एक शिक्षण संस्थान से M- Tech किया है।