
देहरादून, 30अगस्त 2025 I उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू ग्राउंड स्थित ग्राउंड में पहली बार देश के सबसे बड़े इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज खरीदारी से मेले में खासी रौनक छाई रही I महिलाओं, बच्चों और नौजवानों ने मेले के आकर्षण का जहां पूरा आनंद उठाया, वहीं खरीदारी करके बाहर से आए विक्रेताओं का हौसला भी बढ़ाया I
आगामी 8 सितंबर तक देहरादून में चलने वाले इस भव्य एवं आकर्षक राष्ट्रीय स्तर के सबसे अग्रणी ट्रेड फेयर ऑर्गनाइजर भारत चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ और केयर मार्केटिंग के ग्रैंड ट्रेड फेयर आयोजन में वह सब कुछ है, जिसकी सभी को आवश्यकता है I
ख़ास बात यह है कि इस ट्रेड फेयर में पाँच देशों और 15 राज्यों के उद्यमी प्रतिभाग कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त ग्रैंड ट्रेड फेयर में अफ़ग़ानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, थाईलैंड के फ़ूड आयल और दुबई के परफ्यूम समेत पाँच देशों और 15 राज्यों के विशेष प्रोडक्ट्स और उत्पादों की ख़रीददारी करने का अवसर स्थानीय लोगों को मिलेगा।
भारत चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की जनरल सेक्रेटरी केका शर्मा,चंदन चटर्जी ने संयुक्त रूप से बताया कि मेले का आकर्षण लोगों को पूरी तरह से हर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है I मीडिया कोर्डिनेटर किशोर रावत ने कहा कि दून वासियों के लिए यह ग्रैंड ट्रेड फेयर बहुत ही आकर्षक एवं लुभाने वाला है, इसलिए इस अवसर से किसी को चूकना नहीं चाहिए I