उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

क्रिकेट के माध्यम से व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए समर्पित मैत्री मैच..! अध्यक्ष

उत्तराखंड: 21 अगस्त 2025, ब्रहस्पतिवार को देहरादून   स्थित उत्तराखंड प्रेस क्लब देहरादून में डिपार्टमेन्ट क्रिकेट डवलपमेन्ट कमेटी ऑफ उत्तराखण्ड (डी0सी0डी0सी0यू0) ने  डी0पी0एल0-04 की घोषणा 01 अक्टूबर को मैत्री मैच से होगा प्रतियोगिता का आगाज किया। वही,  इस दौरान पत्रकारो को जानकारी देते हुए (डी0सी0डी0सी0यू0)  के अध्यक्ष राकेश जोशी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया की उनकी संस्था एक गैर लाभकारी संगठन है, जो क्रिकेट के माध्यम से व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए समर्पित है।

वही उन्होने कहा कि इस समिति का मुख्य उदेश्य राज्य की मूल भूत सामाजिक चेतना को जागृत करने के साथ ही खेल के माध्यम से अपने कार्मिकों को स्वास्थय के प्रति जागरूक करते हुए उनका शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकास करना है, जो कि एक अच्छे उदेश्य के लिए काम करना तथा सामाजिक कार्यो के आधार पर वेलफेयर के कार्यो को प्रोत्साहन करना, तथा फिट इंडिया मोमेन्ट के तहत खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है।

साथ हीअध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष का डी0पी0एल0-4.0 का संस्करण जलवायु परिवर्तन की ओर आकर्षित एवं जागरूकता फैलाने पर आधारित रहेगा जिसके क्रम में डी0पी0एल0-04 के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच एवं फाइटर ऑफ द मैच के साथ ही ऐसे खिलाड़ी जिसके द्वारा न्यूनतम 10 रन एवं 02 विकेट अपनी टीम के लिए लिया हो एक वृक्ष प्रायोजित किया जायेगा जिसका उक्त खिलाड़ी वृक्षारोपण करने के उपरान्त जी0ओ0 टेग फोटो डी0सीडी0यू0की सोशल बेवसाईड पर प्रसारित किया जायेगा। आयोजन की समाप्ति के उपरान्त डी0सी0डी0सी0यू0 की कार्यकारणी विभिन्न स्थानों पर जाकर वृक्षारोपण का कार्य भी करेगी।

हमारी संस्था समाज में बेटी बचाओ बेटी पढाओं, स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहन करना,वनों को आग से बचाने,जल ही जीवन है,भोजन उतना लो थाली में व्यर्थ न जाये नाली में, सडक दुर्घटना की रोकथाम हेतु जागरूक करने आदि के साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों सलोगन को अपने खेल आयोजन के दौरान अपने बैनरों एवं यू0टयूब पर सीधे प्रसारण के समय इसका प्रचार प्रसार करने का कार्य भी करता है।

इस दौरान  प्रेस वार्ता में अध्यक्ष राकेश जोशी के साथ ही डिर्पामेन्ट क्रिकेट कमेटी ऑफ उततराखण्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  भानू रावत, उपाध्यक्ष  विकास रावत, सचिव , सतेन्द्र सिंह रावत, संयुक्त सचिव  प्रवेश सेमवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी  लोकेश नौटियाल, चयनकर्ता श्री अरूण राणा, आडिटर  हिमांशु सिंह, मीडिया प्रभारी  अरविन्द विष्ट उपस्थित रहे!

दिनांक 21.08.2025 को प्रेस क्लब, में  उन्होने बताया की इस वर्ष डी0पी0एल0-04 में केवल 08 टीमों को ही आयोजन में अनुमति प्रदान की जायेगी। 08 टीमों को चयन इस बार पहले आओ पहले पाओं (First Come First Take) के आधार पर किया जायेगा। प्रतियोगिता में कुल 33 मैच,खेले जायेगें। सभी टीमे आपस में भिडेगी जिन्हे अंकों के आधार पर आगे बढने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button