
उत्तराखण्ड: 18 अगस्त 2025 सोमवार को देहरादून /राजधानी स्थित गढ़ी कैंट के शनि मंदिर में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति ने नवग्रह, धर्म गुरू परम पूजनीय आचार्य डा० सुशांत राज महाराज के सानिध्य एवं पूजन निर्देश में शिव रूद्राभिषेक एवं हवन – पूजन किया |धराली आपदा मे दिवंगतोंकी आत्मा शांति , उत्तराखण्ड वासियो की सुख शांति एवं हरितालिका तीज मेला-2025 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की कामना करते हुए हरितालिका तीज समिति ने किया शिव रूद्राभिषेक एवं पूजन- हवन समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा शाह एवं हरितालिका मेला 2025 की कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती सविता क्षेत्री ने अवगत कराया कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड इस समय प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है |05 अगस्त2025 को धराली आपदा में कई लोगों ने अपनी जान गवाँई है | इसलिए आज समिति द्वारा धराली आपदा में दिवंगतों की आत्मशांति एवं उत्तराखण्ड में सभीकी सुख शांति की कामना करते हुए हवन – पूजन किया है|
मीडिया प्रभारी देविन शाही ने बताया कि इसके साथ आगामी दिनांक 24 अगस्त -2025 को हिंदू नारियों के महान पर्व हरितालिका तीज महोत्सव मेला-2025 का भव्य आयोजन महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में होने जा रहा है |समिति के समस्त सदस्यों ने इस आयोजन की सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की प्रार्थना करते हुए भक्तिभाव आस्था व पूर्वक से इस पूजन -यज्ञ को किया |
आज इस अवसर पर– तीज समिति के संरक्षक श्री सूर्य विक्रम शाही ,श्रीमती कमला थापा ,श्रीमती उपासना थापा श्रीमती प्रमिला खत्री , श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, श्री नरेंद्र खत्री , श्रीमती सरोज गुरूंग, श्रीमती विनिता क्षेत्री , श्रीमती माया पँवार ,श्रीमती पुष्पा क्षेत्री एवं तीज समितिके सदस्यगण उपस्थित थे|