उत्तराखंडत्योहार/दिवसदेहरादून

करनपुर में कान्हा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया, खास रौनक देखने को मिली!

Spread the love

उत्तराखंड: 16 अगस्त 2025, शनिवार को देहरादून / राजधानी स्थित देहरादून के करनपुर बाजार स्थित श्री  लक्ष्मी नारायाण मंदिर में शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर करनपुर मंदिरो में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।, जिसमें महिला मण्डल द्वारा भजन कीर्तन और रात में बाल लीलाएं शामिल थीं।  वही , देहरादून करनपुर में श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर सभी छोटे.बड़े मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। साथ ही मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा रहे थे।

बता दे कि  हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष 2025 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्तए शनिवार को मनाया जाएगा। यह पावन अवसर भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया, भक्तों ने विधि.विधान से श्री लक्ष्मी नरायाण मंदिर में पूजा अर्चना की।

करनपुर बाजार के श्री लक्ष्मी नरायाण मंदिर   के अध्यक्ष सुरेश दुसेजा ने बताया कि इस बार भी भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान  मंदिर  में कलाकारो द्वारा कृष्ण और राधा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। वहीं, लक्ष्मी नरायाण मंदिर में  कार्यक्रम के बाद रात के 12.00 बजे विधि.-विधान से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को विधि विधान से आरती कर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया! श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा, भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ रात 12:00 बजते ही नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, बधाई गीत व आतिशबाजी से द्रोणनगरी गूंज उठी। , भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और घरों व मंदिरों में कान्हा को उनकी पसंदीदा माखन मिश्री का भोग लगाया गया। भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग श्रीकृष्ण लीला का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नन्हे कलाकारों ने श्रीकृष्ण व राधा रानी बनकर शानदार प्रस्तुतियां दी।सुबह से लेकर देर रात तक भजन गायन का दौर जारी रहा। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में इस शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जी की सुंदर झांकियो को दर्शन कर एवं संत महात्माओं के प्रवचन सुनकर भक्त जनों ने ने पुण्य कमाया। इस दौरान सभी भक्त कृष्ण भक्ति में झूमते नजर आए!

इस अवसर पर मौजूद मंदिर समिति के संरक्षक सूर्यकांत धस्माना हंसराज अरोड़ा, अनूप चंदन, विनय कोहली , जिसमें मंदीर समिति के अध्यक्ष सुरेश दुसेजा , सचिव सुभाष वासुदेव ,उपाध्यक्ष सतीश दुसेजा, कोषाध्यक्ष सुदर्शन दुसेजा,अभिषेक वोहरा, गौरव कुमार,यशपाल दीवान, रंजीत चाचरा, सुरेश धमीजा, जनक, महिला कीर्तन मंडल सदस्य श्रीमती बाला अध्यक्ष, श्रीमती सरला शर्मा, श्रीमती अनीता दुसेजा ,श्रीमती कृष्णा चाचरा, गौरी ,श्रीमती सरोज, शर्मा श्रीमती उषा दीवान, श्रीमती रीता कपूर, श्रीमती पम्मी चितकारा साथ ही इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग खजनदास विधायक, रमेश साहनी, संरक्षक श्री कालिका मंदिर, पूर्व पार्षद प्रमिला कोहली, वर्तमान पार्षद रवि कुमार गोलू वार्ड नंबर 15, मीडिया प्रभारी सोमपाल सिंह, संजय गर्ग आदि बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button