
उत्तराखंड:12 अगस्त 2025,मंगलवार को देहरादून । गढ़ी कैंट डाकरा देहरादन में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी के तत्वाधान में आगामी 24 अगस्त 2025 को महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में आयोजित भव्य गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला -2025 में मंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु मानेकशाॕ सभागार , गोर्खाली सुधार सभा , गढ़ी कैंट में आॕडीशन हुए ।
वही जिसमें आॕडीशन प्रारंभ हुए , जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई टीम, एवं टोलियों के कलाकारों ने अपनी अपनी प्रतिभा मंच पर दिखाई | कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती सबिता छेत्री.ने सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए आॕडिशन में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं भी दीं ।
इस मौके पर मीडिया देविन शाही ने अवगत कराया कि इस आॕडीशन में तीज कमेटी के संरक्षक श्री सूर्य विक्रम शाही , श्रीमती कमला थापा एवं श्रीमती उपासना थापा ने जज की भूमिका निभाते हुए 16 बेहतरीन टीम टोलियों का चयन किया | यही चयनित टीमें आगामी 24 अगस्त 2025 के दिन मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । सांस्कृतिक सचिव श्रीमती उपासना एवं श्रीमती पूनम गुरुंग ने बताया कि– आज ही तीज क्वीन और तीज प्रिंसेस प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन भी हुए | और तीन तीज लाइव टोलियों के रजिस्ट्रेशन भी हुए ।
वही, लोकनृत्य एवं लोकगीत हरितालिका तीज की आत्मा हैं और यही हमारे पारम्परिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाती है |इसीलिए इस आयोजन में लोकगीत एवं लोकनृत्यों को प्राथमिकता दी जाती है |सभी कलाकार अपनी पारम्परिक वेशभूषा में प्रस्तुतियाँ देंगे | नेपाल से आये हुए कलाकार भी मंच पर अपनी छटा बिखेरेगें ।
साथ ही आयोजन में अध्यक्षा श्रीमती प्रभा शाह. कमला थापा. श्रीमती पूजा सुब्बा चंद. श्रीमती सुनीता क्षेत्री, श्रीमती विनीता छेत्री. श्रीमती.ज्योति कोटिया ,श्रीमती माया पँवार, श्रीमती प्रमिला खत्री, श्रीमती उषा राना.श्रीमती मधु क्षेत्री ,श्रीमति वंदना बिस्ट. श्रीमती, श्रीमती उषा राना, राजेंदर गुरुंग. श्री नरेंद्र खत्री एवं श्री मधुसूदन शर्मा आदि उपस्थित थे ।