
उत्तराखंड: 05 अगस्त 2025 मंगलवार को आंध्र प्रदेश दौरे को बीच में ही तत्काल निरस्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे! उत्तराखंड में आज करीब दोपह एक बजे के करीब भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना की दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। सूत्रो के अनुसार 60 लोगों के लापता होने की आशंका है। 12 लोगों के मलबे में दबने की भी सूचना है। वही इस बादल फटने से भारी तबाही से चीख पुकार मच गई।उत्तरकाशी के धराली गांव की ओर एक पहाड़ी से पानी की तेज धारा बहते हुए कई घरों को बहा ले जाती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें भयावह दृश्य सामने आए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं जिनमें लोग दहशत में चीखते-चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं। मौके पर जिला प्रशासन की टीम युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की करेंगे समीक्षा !मुख्यमंत्री लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत कार्य संचालित किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में हुई प्राकृतिक आपदा के मद्देनज़र आज देहरादून स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। वे धराली क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा करेंगे।