उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

जुआ खेलने का शौक ने 12 लोगों पहुंचे सलाखों के पीछे

उत्तराखण्ड: 03 अगस्त 2025 रविवार को देहरादून /राजधानी  में ग्राम सलियावाला स्थिति जंगल के मध्य बने एक मकान में अवैध गतिविधियों के संचालित होने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस उपाधीक्षक प्रेम नगर के नेतृत्व में दून पुलिस व एसटीएफ की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02- 03/08/2025 की देर रात्रि ग्राम सलियावाला स्थित मकान में दबिश दी गई, जहाँ पुलिस टीम को मकान के एक बड़े कमरे में कैसिनो चलता हुआ मिला, जहाँ मौजूद लोगों द्वारा कैसिनो में coins के साथ हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा था। मौके से पुलिस टीम द्वारा 12 व्यक्तियों को जुआ अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1900 कैसिनो coins, 02 ताश की गड्डी, 89700/- ₹ नगद, 12 मोबाइल फ़ोन बरामद हुए। पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों के बैंक खातों की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ का विवरण: पूछताछ में दिल्ली से आये अभियुक्त गणों द्वारा बतया गया कि वह लोग पहली बार देहरादून आये है। उनको कैसिनो में जुआ खेलने का शौक है, जिसके लिये वह अलग- अलग राज्यो में आया जाया करते है। वे सभी देहरादून निवासी शशांक (मकान मालिक), उमेश रावत व विक्रम शाह व अन्य लोगों के संपर्क में थे, जिनसे बात करके अभियुक्तो द्वारा देहरादून में आकर कैसिनो में जुआ खेलने की योजना बनायी।

अभियुक्त जुए में ज्यादा नगदी अपने पास नही रखते है, किसी एक व्यक्ति के जुबान पर ही रुपयों के लेन देन की बात हो जाती है तथा जीतने वाले व्यक्ति को रुपये देने की जिम्मेदारी उक्त व्यक्ति की ही होती है। मकान मालिक व देहरादून निवासी अन्य व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि दिल्ली से आये व्यक्ति उनके दोस्त है, जिनको उनके द्वारा पहली बार देहरादून बुलाया गया था।

कैसिनो में जुआ शुरू ही हुआ था पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस दबिश में प्रकाश में आया एक अन्य अभियुक्त विक्रम शाह मौके पर मौजूद नही मिला, जिसके विरुद्ध विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button