उत्तराखंडदेहरादूनशासन-प्रशासन

आपदा की इस घड़ी में प्रशासनिक अमले को अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए गदगद..!

उत्तराखंड: 10 जुलाई 2025 ब्रहस्पतिवार को देहरादून स्थित जिले के मिसराज पट्टी के बटोली गावं जिसका अतिवृष्टि कारण सड़क बह जाने से  सम्पर्क टूट गया था पर तत्परता दिखाते हुए जिलाधिकारी सविन बसंल प्रथम पंक्ति में गावं पहुच स्थानियों निवासियों को हॉल जाना तथा प्रशासन ने मौके पर ही ग्रामवासियों हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। वहीं मौके पर ही ग्रामवासियों के मांग प्रस्तावों को मजूर किया। मुख्यमंत्री के आपदा की घटनाओं पर त्वरित रिस्पांस हेतु  सभी जिलाधिकारियों निर्देशित किया गया है।

 इस दौरान देहरादून जनपद के  ने भीषण पंगडंडी नापने हुए बटोली के अतिंम महिला, बजुर्ग बच्चों स्थानिकों की समस्या रूबरू हुए तथा निराकरण किया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि के कारण खाईयुक्त बने टीले में परिवर्तित शेरू खाला के रास्ते जिस पर रास्ता बनाने में महीनों का समय लगता जिला प्रशासन ने रातोरात रास्ता तैयार करते हुए गावंवासियों तक पहुुंचा। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा, मुसीबत तथा कोई अनहोनी को न्यून करना प्रशसन का दायित्व है तथा प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने सभी परिवारों के किराये हेतु 3.84 लाख का एडवांस चैक मौके पर ही हस्तगत किया, जिसमें 4-4 हज़ार प्रति परिवार प्रतिमाह सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए दिए गए हैं।

वहीं एसडीएम विकासनगर को निर्देशित किया कि  गर्भवती माताओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एएनएम नियमित दौरा करेंगी।
देहरादून डीएम  ने क्षेत्रवासियों से बच्चों को घर से स्कूल के लिए आवागमन न कराएं, स्कूल के नजदीक मकान किराये पर लेकर पठन – पाठन कराने का अनुरोध, 3 माह के लिए  धनराशि चेक मौके पर ही हस्तगत कर दिया है।  डीएम ने अपने कौटे से मौके पर स्वीकृति देते हुए त्वरित कार्य कराने के निर्देश दिए।

देहरादून डीएम  सविन बंसल ने गुरुवार को विकास नगर तहसील अंतर्गत मिसराज पट्टी के सुदूरवर्ती गांव बटोली पहुंच कर आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनी। डीएम ने कहा कि आपादा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी। प्रभावित गांव के भ्रमण के दौरान सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी मौजूद थे।

 उन्होंने अलग-थलग पडे बटोली गांव के 32 परिवारों को बरसात के दौरान किराए में सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए 3.84 लाख की सहायता राशि भी स्वीकृत की। जिसमें प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 4-4 हजार की सहायता राशि तीन महीनों तक मिलेगी। सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सलाह दी की खतरनाक बने रास्ते से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल ना भेजें। ऐसा जोखिम ना लेकर बरसात में किराए पर सुरक्षित स्थान पर रहे और वही से बच्चों को स्कूल भेजा जाए।

स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिलाधिकारी ने गांव में एएनएम के माध्यम से निर्धारित दिवस पर गांव का भ्रमण कर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।

वही इस दौरान सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि जनता की सरकार, हर पल जनता के द्वार है। प्रभावित लोगों के साथ खडी है। प्रभावितों की समस्या का प्राथमिकता पर समाधान कराया जाएगा। गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित जरूरी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। शेरूखाला में वॉस आउट सड़क के स्थायी समाधान के लिए सर्वे कराया जा रहा है। ग्रामीणों की जो भी समस्याएं है उनका त्वरित निराकरण करने हेतु सभी प्रयास किए जाएंगे।

साथ हीआपदा प्रभावित गांव बटोली के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीएम विनोद कुमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता जीतेन्द्र तिवारी, तहसीलदार विवके राजौरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार, क्षेत्री जनप्रतिनिधि यशपाल नेगी, प्रवीण कुमार, सुनील ठाकुर सहित प्रभावित गांव बटोली के ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button