
उत्तराखंड: 08 मई 2025 ब्रहस्पतिवार को राजधानी स्थित सूबे का सबसे बड़े महानिद्यालय में आज डीएवी महाविद्यालय, देहरादून में प्रो. कौशल कुमार ने आज विधिवत रूप से डीएवी (पीजी) कालेज देहरादून के नवनियुक्त प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर डीएवी (पीजी)कालेज के प्राचार्य रहे प्रो सुनील कुमार ने प्रार्चाय कक्ष में नवनियुक्त प्रार्चाय प्रो. कौशल कुमार को कार्यभार सौंपा।
इस दौरान डीएवी प्राचार्य कार्यालय में प्रो कौशल कुमार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उन्हें बधाई देने वालों में महाविद्यालय के डीन विज्ञान एवं उप प्राचार्य प्रो. एस. पी. जोशी, डीन वाणिज्य संकाय प्रो. जी. पी. डंग एवं डीन कला संकाय प्रो. देवना जिंदल सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों तथा शिक्षकों द्वारा बधाईयां दी गईं। साथ ही डीएवी के नए प्राचार्य एक बहुआयामी व्यक्तित्व के साथ साथ 36 वर्षों का शिक्षक के रूप में शिक्षण और शोध कार्यों का अनुभव रखते है।
साथ ही डीएवी कॉलेज, समन्वयक मीडिया सेल प्रो प्रशान्त सिंह /प्रो एच एस रंधावा सह समन्वयक ने जानकारी देते बताया कि डीएवी महाविद्यालय, में मूल रूप से वाणिज्य विभाग के शिक्षक के रूप में उन्होंने 1989 में सेवा शुरू की। 2012 से 2015 तक वे महाविद्यालय में मुख्य नियंता रहे। इससे पहले भी वे 18 वर्षों तक प्रॉक्टर के तथा 9 वर्ष डिप्टी प्रॉक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक की तरह 2 वर्षों, वर्तमान में भी परीक्षा नियंत्रक टीम में कार्यरत होने तथा क्रीड़ा समिति में 9 वर्षों तक विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाने का अनुभव भी उन्हें प्राप्त है।
वर्तमान समय में ऐसा एक विशेष गौरव प्रो कौशल कुमार को प्राप्त हुआ है, जिन्होंने वर्तमान में डीएवी कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहते हुए प्राचार्य पद की जिम्मेदारी संभाली है। अन्य क्षेत्रों में भी प्रो कौशल कुमार की अनेकों प्रकार से प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं l
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रो. कौशल प्राचार्य पद संभालने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल तथा सचिव सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्रों एवं विभिन्न छात्र संगठनों के छात्र नेताओं ने उन्हें बधाई दी। साथ ही महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं इस अवसर पर प्राचार्य के रूप में जिम्मेदारी संभालने के अवसर पर दी।