
उत्तराखंड: 28 अप्रैल 2025 सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन (BKU.WF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में आज सैकड़ों किसान और मजदूरों ने पाकिस्तान के बढ़ते आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्ट नगर से शुरू हुआ यह प्रदर्शन एक विशाल पैदल मार्च के रूप में ISBT तक पहुंचा।
वही इस प्रदर्शनकारियों ने अपने ट्रैक्टरों के आगे पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले बांध रखे थे, जो उनके गहरे गुस्से को स्पष्ट रूप से दर्शा रहे थे।
वही इस दौरान ISBT पहुंचने के बाद, किसानों का जत्था स्कूटरों और अन्य वाहनों से घंटाघर की ओर रवाना हुआ। घंटाघर से पहले पवेलियन ग्राउंड में अपने वाहन खड़े कर, किसानों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘जय जवान जय किसान’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से पूरे इलाके को गुंजायमान कर दिया।
देहरादून स्थित घंटाघर पर पहुंचकर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने माइक संभाला और पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से किसानों और सीमा पर तैनात जवानों को पूरा सहयोग देने का संकल्प भी दोहराया।साथ ही किसानों और मजदूरों का यह एकजुट प्रदर्शन पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश देता है और सरकार से इस दिशा में कठोर कदम उठाने की मांग करता है।
इस आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सुशील मलिक, कविन्दर मलिक, पवन चाहर, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष महताब सिद्दकी, अशोक गुज्जर, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रीतू सैनी, धूम सिंह सैनी, सोनू ठाकुर, राजीव सचदेवा, मनोज द्विवेदी (प्रदेश उपाध्यक्ष), लक्सर क्षेत्र से अजय वर्मा, जोध सिंह, अशोक बालियान, राजेन्द्र पंत, सुरेंद्र रावत, सागर सैनी, अभिनव त्यागी, राजेश कश्यप, देवानन्द और रुड़की से सुनील राजपूत, मुमताज, अरशद अली मोइनुद्दीन समेत कई प्रमुख किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।