उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

तीन वाहन चोर आये दून पुलिस की गिरफ्त में।

वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में।

उत्तराखंड:17 अगस्त 2025, रविवार को देहरादून स्थित  कोतवाली रायवाला क्षेत्रान्तर्गत प्राप्त जानकारी के मुताबिक  16/08/2025 की रात्रि मे सुमित पुत्र श्री बाबू राम निवासी वैदिक नगर प्रथम ग्राम प्रतीतनगर कोतवाली रायवाला जिला देहरादून ने स्थानीय लोगो के साथ हाजिर थाना आकर एक लिखित प्रार्थना प्रत्र दिया कि उनकी मो0सा0 UK14H-8694 को 03 अभियुक्त 01.रोबिन सहरावत पुत्र सुभाष सहरावत 02.मोहित गणगस पुत्र जय भगवान तथा 03.हैप्पी शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा चोरी कर भाग रहे थे। जिन्हें उन्होंने स्थानीय लोगो की मदद से पकड लिया है । तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मु0अ0स0 142/25 धारा धारा 303(2) /317 (2) /3(5) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त–
01. रोबिन सहरावत पुत्र सुभाष सहरावत निवासी ग्राम जागसी पो0 जागसी तहसील गोहाना थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 25 वर्ष

02. मोहित गणगस पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम समर गोपालपुर तहसील रोहतक थाना टटौली जिला रोहतक हरियाणा उम्र 27 वर्ष

03. हैप्पी शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी ग्राम तितियाना तहसील गुहला चिका थाना गुहला चिका जिला कैथल हरियाणा उम्र 31 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button