उत्तराखंडदेहरादून

गोर्खाली सुधार सभा ने 87वाँ स्थापना दिवस मनाया

उत्तराखंड: 17 अप्रैल 2025, देहरादून। आज गोर्खाली सुधार सभा ने अपना 87वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया | सभागार में अध्यक्ष पदम सिंह थापा के करकमलों से हवन-पूजन के साथ सभी की सुखशांति एवं कल्याण हेतु प्रार्थना की गई |
11 :00बजे से स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में सर्वप्रथम — मुख्य अतिथि श्री इंद्रेश उपाध्यायजी ,डी० एफ ओ० ( अ०प्रा०) श्रीमती शुभवंती उपाध्यायजी एवं अति विशिष्ठ अतिथि ले०जनरल शक्ति गुरूंग, ले० जनरल राम सिंह प्रधान , गोर्खाली सुधार सभाके अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री एवं उपाध्यक्ष पूजासुब्बा चंदजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत शुभारंभ किया |
अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कियाऔर 87वें स्थापना दिवस की बधाई दी |उन्होंने कहा कि गोर्खाली सुधार सभा की स्थापना 17 अप्रैल 1938 को हुई थी |यह संस्था सम्पूर्ण भारतवर्ष में हमारे समुदाय की सबसे पुरानी संस्था है |वर्तमान में हमारी संस्था द्वारा समाज हित के कार्यों जैसे — मेघावी छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति, जरूरतमंद -असहायों कोआर्थिक सहायता, गरीब कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता , बेहद गरीब परिवार में दाहसंस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |महिला सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क सिलाई कढा़ई प्रशिक्षण, युवाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सेना में भर्ती हेतु पूर्व प्रशिक्षण, नशा मुक्ति कार्यशाला, रक्तदान शिविर , स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता जागरूकता अभियान, एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम प्रमुखता से हैं जिनपर हम कार्यरत हैं |
महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री ने बताया कि इस अवसर पर सांस्‍कृतिक आयोजन में कौसेली सांगितिक ग्रूुप एवं भारूवाला शाखा, मोहब्बेवाला शाखा,नेहरूग्राम शाखा , चंद्रबनी शाखा, गढ़ी डाकरा शाखा,जाखन शाखा , तमुधीं गुरूंग समाज के कलाकारों नेअपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों की तालियाँ बटोरी |
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि इस अवसर पर स्थापना दिवस स्मारिका -2025 का विमोचन भी किया गया |
गो०सु०सभा की ओर से इस वर्ष वीर सैनिकों , वीर नारियों , मेघावी छात्र/छात्राओं,समाजसेवियों एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया |
(1)वीर नारी सम्मान
१) वीरनारी श्रीमती प्रभा थापा (धर्मपत्नी शहीद हवलदार अशोक थापा , सेना मेडल)
२) वीरनारी श्रीमती सुमन गुरूंग ( धर्मपत्नी शहीद रोहित गुरूंग)
३)वीरनारी श्रीमती बबीता राना (धर्मपत्नी शहीद रोहित राना)
(2) सैन्य एवं पुलिस सम्मान)
(१) इन्सपेक्टर अनूप क्षेत्री
(२) इन्सपेक्टर राजन राना
(३) ग्रूप केप्टन आशीष थापा ( वायुसेना मेडल)

(3)भाषा एवं साहित्य
१) प० कृष्ण प्रसाद पंथी
(4)उत्कृष्ट खेल प्रतिभा सम्मान
(१) मा० शार्दुल गुरूंग ,राष्ट्रीय खेल-2025 कांस्य पदक ( हैंडबाॕल
(२)मा० अक्षय थापा ,राष्ट्रीय खेल-2025 , रजत पदक ( फुटबाॕल)
(३) मा० शशांक क्षेत्री , राष्ट्रीय खेल 2025 प्रतिभागी ( बैडमिंटन)
(४)मा० लक्ष्य थापा राष्ट्रीय खेल -2025 प्रतिभागी (फुटबाल)
(५) कु० अलिशा गुरूंग राष्ट्रीय खेल -2025 (फुटबाल)
(५) कु०अंजना थापा राष्ट्रीय खेल -2025 ( फुटबाल)
(६)मा० संतोष थापा राष्ट्रीय खेल 2025 ( फुटबाल)

(5)) प्रतिभावान विद्यार्थी
(१) मा० वरद आचार्य
(२) मा० अवनी ठाकुर
(३) मा० लक्ष्य गुरूंग
(४)स्नेहिल कार्की
(५)मा० वत्सल थापा
(6) विशेष सामाजिक कार्य
(१) श्रीमती शारदा अधिकारी( उत्तराखण्ड रत्न पुरुस्कार)
(२)श्री हेमंत उपाध्याय
(३) श्री कमल थापा ( पूर्व पार्षद)
(४) श्री करण सिंह बोहरा
(४)श्रीमती शारदा अधिकारी
(7)वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी
(१)श्रीमती जशोदा थापा
(२) श्रीमती चंद्रकलामथापा
(8) विशेष सम्मान
(१)डाॕ० इंद्रा पाण्डे( Assis.Prof. in UKPSC)
(२)श्री विरेश सिंह ( Animal resque)
(9)शिक्षा
(१)सूश्री सृष्टि ठकुरी ( पी० एच० डी)
(२)सूश्री संदली गिरी
(३)श्रीमती समिता वल्लभ
(10)प्रेरणादायक खेल गुरू
(१) श्री नरेश गुरूंग ,बाॕक्सिंग कोच
इस अवसर पर गोर्खा संदेश समाचार पत्र हरिद्वार के प्रमुख सम्पादक श्री शमशेर बहादुर बमजी द्वारा :-
(१)गोर्खा संदेश समाज सेवी सम्मान:—
श्रीमती नंदिनी शर्मा ( पार्षद)
(२)गोर्खा संदेश साहित्य सम्मान :–
श्री श्याम राना जी
सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा द्वारा गोर्खा मिलेट्री इंटर कालेज के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले निर्धन छात्रों को साइकिलें भी प्रदान की गईं ताकि वे समयपर उपस्थित होकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर पायें और उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर रहे |
कार्यक्रम का संचालन सांस्‍कृतिक सचिव कै० वाई०बी० थापा , याशिका एवं प्रभा शाह ने किया
आज के भव्य आयोजन में गोर्खाली सुधार सभा के समस्त 46 शाखाओं के शाखा अध्यक्ष, सचिव श्री मधुसूदन शर्मा , कर्नल विक्रम सिंह थापा , कर्नल डी० एस०खड़का, कै० आर० एस० थापा, पूर्व राज्यमंत्री ले० टी०डी भूटिया जी ,प० राम प्रसाद उपाध्याय , श्री बसंत गुरूंग , पूर्व सैन्य अधिकारीगण , समस्त संघ संस्थाओं एवं उपजातीय समितिओं के अध्यक्ष,
वरिष्ठ महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button