उत्तराखंडदेहरादूनमौसम/आपदा

डीएम ने संभाली कमान, रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड: 16 सितंबर. 2025, मंगलवार को देहरादून / राजधानी स्थित भारी वर्षा के चलते कारलीगाढ सहस्त्रधारा में रात्रि में बादल फटने की घटना;मालदेवता में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते देहरादून जनपद के डीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यो में तेजी लाने और सडक एवं अवरुद्ध मार्गो को जल्द से जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए है।

देहरादून जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी किया  ।  साथ ही जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को तहसील स्तर पर राहत शिविरो में ठहराए गए लोगों तक फूड पैकेट और प्रभावित लोगों तक ड्राई राशन पहुंचाने और सीएमओ को आवश्यक मेडिसिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट वही इस  घटना की सूचना मिलते ही डीएम सविन बंसल ने संभाली कमान; रात ही विभागों से समन्वय कर; मौके पर भी भेजी रेस्क्यू टीमें, एसडीआरएफ; एनडीआरफ; लोनिवि; द्वारा साजो सामान जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। साथ ही वही घटना में कुछ दुकान बह गई है; जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है, दो लोग मिसिंग बताये जा रहे हैं जिनकी खोजबीन जारी है। कार्लीगाढ से 70 लोगों को अभी तक एसडीआरएफ द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

 इस दौरान  डीएम सविन बंसल ने  सहस्त्रधारा में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला प्रशासन की टीम रात्रि से संचालित कर रही है आपदा रेस्क्यू कार्य मजाडा गांव सहस्त्रधारा में आपदा बचाव कार्य जायजा लेते जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मजाडा 3 लोगों के दबे होने, 1 घायल तथा 1 व्यक्ति कल रात से लापता है, तथा मवेशियों के के दबे होने की सूचना है, एनडीआरएफ एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन गतिमान है.

आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड में जिला प्रशासन; आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभाग सक्रिय मोड में डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात्रि में ही पहुंची घटनास्थल पर जिला प्रशासन द्वारा सहस्रधारा श्रेत्र से पर्यटको को सुरक्षित स्थानो पर पहुँचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button