ग्राम चौकीदारों को जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश

उत्तराखंड: 22 मार्च 2025,रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर ने आज कोतवाली रुद्रप्रयाग में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी करते हुए उनको ब्रीफ कर निम्नानुसार दिशा-निर्देश दिये गयेः- उपस्थित सभी ग्राम चौकीदारों को नियमित रूप से उनके थाना/चौकी में उपस्थिति देने तथा थाना स्तर पर किसी भी प्रकार की सूचना संकलन में सहयोग देने के निर्देश दिये गये। ग्राम से सम्बन्धित हरेक अच्छी या बुरी गतिविधि की जानकारी सम्बन्धित थाने से साझा करने के निर्देश दिये गये। उनके उनके गांवोें में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों एवं समूह की गतिविधियों पर नजर रखने एवं तत्काल पुलिस को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। आपराधिक प्रवृत्ति तथा नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने तथा अपराध अनावरण में पुलिस को सहायता करने के निर्देश दिये गये।सभी ग्राम प्रहरियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के सम्बन्ध में पुनः याद दिलाते हुए सही ढंग से कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी सहित थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षकगण व अधीनस्थ स्टाफ मौजूद रहा।