
उत्तराखण्ड : 15 मार्च 2025 ,देहरादून। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज राजकीय मेडिकल कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लोकार्पण किया। मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से लेजर सर्जरी, नेक्स्ट जनरेशन ई-हॉस्पिटल, ओपीडी हेल्प डेस्क, कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड, भूतल पर खून जांच एवं रिपोर्टिंग सेंटर सहित कई नई सेवाओं की शुरुआत की गई।
इसके साथ ही ओपीडी भवन के तृतीय तल पर मेडिसिन, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, नेत्र विभाग एवं दंत रोग विभाग के ओपीडी पंजीकरण के लिए अतिरिक्त काउंटर भी शुरू किए गए हैं। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की इन सभी सुविधाओं से मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ मिलेंगी और उनके तीमारदारों को भी सहायता प्राप्त होगी। सरकार निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।