कांग्रेस महामंत्री बोले : राजनीति नहीं विकास के लिए मांगा था उत्तराखंड

उत्तराखण्ड : 12 मार्च 2025 ,देहरादून। उत्तराखंड राज्य की स्थापना राजनीति नहीं, पहाड़ के विकास के लिए की गई थी, राजनीतिक महत्वाकांक्षा तो उत्तर प्रदेश में रहते हुए भी पूरी हो रही थी, लेकिन आज देखने में आ रहा है कि कुछ नेता पहाड़-मैदान कर फूट डालो राज करो की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन ये राजनीति उत्तराखंड में नहीं चलेगी। जो लोग ऐसी राजनीति कर रहे हैं उन पर निश्चित कार्यवाही होनी चाहिए।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह का कहना हैं कि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल विधानसभा के अंदर पहाड़ वासियों को गाली दे रहे हैं, उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आंदोलन करने वालों को सड़क छाप नेता बता रहे हैं, तो ऋषिकेश में एक व्यक्ति उस बिरादरी के लिए अपशब्दों का उपयोग कर रहा है जिससे प्रेम चंद अग्रवाल है। ये सब उत्तराखंड में नहीं चलेगा, उत्तराखंड विकास के लिए मांगा गया था, और यहां सभी का सम्मान है।