
उत्तराखण्ड : 06 मार्च 2025 ,हरिद्वार। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, स्पा सेंटर, मसाज पार्लर व नशा मुक्ति केंद्रों पर काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में रानीपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सलेमपुर स्थित जीवन ज्योति नशामुक्ति केन्द्र में व थाना कनखल पुलिस द्वारा निर्वाण, नवोदय नशा मुक्ति केन्द्रों में जाकर चैकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा चैकिंग कर उक्त केन्द्र में भर्ती मरीजो के खाने-पीने, रहने की व्यवस्था, उपचार की व्यवस्था को चैक किया गया, तथा भर्ती मरीजो से बातचीत कर समस्याओ एवं परेशानियो की जानकारी ली गयी, जिसमें उपचाराधीन मरीजो द्वारा बताया गया कि केन्द्र कर्मचारियो द्वारा उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है । इसके अलावा केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी चैक किया गया, तथा केन्द्र के कर्मचारियो के सत्यापन चैक किए गए।
इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त नशामुक्ति केन्द्र संचालक को सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशो से अवगत कराते हुये पालन करने एवं स्टाप का सत्यापन कराने, लाईसेन्स धारी चिकित्सक, चिकित्सा स्टाफ रखने हेतु निर्देशित किया गया।
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा नशामुक्ति केन्द्र जीवन ज्योति के संचालक मुकेश पुत्र रविकान्त द्वारा कर्मचारियो के सत्यापन न कराने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000 का नगद चालान किया गया।