
उत्तराखण्ड : 28 फरवरी 2025 ,हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय के बाहर गोली चलाये जाने के मामले को पुलिस गम्भीरता से ले रही है। इस प्रकरण की जांच आईपीएस अधिकारी से करायी जायेगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंंह डोबाल ने कही। उन्होने कहा कि बीती रात विधायक खानपुर उमेश शर्मा के कार्यालय के बाहर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाए जाने की घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है। इस प्रकरण की जांच जनपद के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को दी गई है ताकि घटना की वास्तविकता एवं तत्समय पुलिस की आसपास मौजूदगी आदि की जानकारी हो सके।
उन्होने कहा कि सुरक्षित स्थान में इस प्रकार से कार्यालय को टारगेट करते हुए गोली चलाए जाने की घटना में पुलिस की तरफ से कहीं कोई लैप्स तो नहीं था, इसकी भी जांच की जाएगी। उपरोक्त प्रकरण में कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज है। जांच रिपोर्ट को गुण—दोष के आधार पर यथाशीघ्र तैयार किया जाएगा और जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।