
उत्तराखण्ड : 15 फरवरी 2025 ,देहरादून। आज देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने ‘धर्मपुर विधानसभा’ के ‘वार्ड 84 बंजारावाला’ के ‘टी-एस्टेट बारात घर’ मे ‘प्राउड पहाड़ी सोसाइटी’ के द्वारा आयोजित आठवाँ “घुघुती महोत्सव” का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि ‘प्राउड पहाड़ी सोसाइटी’ के द्वारा आयोजित आठवाँ ‘घुघुती महोत्सव’ में हमारे उत्तराखंड की संस्कृति, कला, पहनावा, गायन, नृत्य आदि को प्रमोट करने का सराहनीय काम किया जा रहा है। हम सब मिलकर अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित और सहेजने का संकल्प लें।