उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

ABVP ने किया नागरिक अभिनंदन समारोह..!

उत्तराखण्डः10 फरवरी . 2025, सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शील दूर का नागरिक अभिनन्दन ‌समारोह कार्यक्रम सांस्कृतिक विभाग के सभागार में सम्पन्न हुआ अखिल विद्यार्थी परिषद् द्वारा 1965 से निरन्तर seil टूर (Student Experince In Inter-state) एक प्रकल्प हैं, जो भारत के प्रत्येक छात्र-छात्राओं के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देने के साथ कार्य कर रहा है। सील की शुरुआत पूर्वोतर भारत और अन्य राज्यों के हिस्सों में युवाओं के बीच भाईचारा, राष्ट्रीय एकता एवं विश्व बंधुत्वा की स्थापना के उद्देश्य से की गयी थी, इस उद्देश्य के निमित्त प्रत्येक वर्ष पूर्वोतर के छात्र- छात्राओ का अध्यन दौरा और सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

जिसमे पूर्वोतर से 1500 से अधिक छात्र-छात्रायें सभी राज्यों में भ्रमण का कार्य करते हैं, इस वर्ष उत्तराखण्ड राज्य में भी सील दूर का भ्रमण कार्यक्रम 7 से 10 फरवरी के वीच मे रहा, प्रथम दिवस ABVP देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं का टून रेसीडेन्सी में उत्तराखण्ड के पारम्परिक वाद्ययंत्र द्वारा स्वागत किया गया, दितीय दिवस को DAV. कॉलेज में शोभा यात्रा के साथ HESCO में भ्रमण का कार्यक्रम भी रहा, तृतीय दिवस में मसूरी में पूर्वोत्तर के छात्र छात्राओं ने पारम्परिक वेश-भूषा पहनकर भ्रमण कार्यक्रम किया अन्तिम दिवस सांस्कृतिक विभाग के सभागार में सम्पन्न हुया । जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी ने पूर्वोत्तर से आये छात्र-छात्राओ को भारतीय सांस्कृतिक परम्परा के विषय में विस्तार रूप से अवगत काराया मुख्य वक्ता के रूप में ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र शोलंकी ने कहा ABVP ही विश्व का एक मात्र संघठन है जो एक दूसरे राज्यो की सामाजिक, सांस्कृतिक शैक्षिक गतिविधि का आदान प्रदान करता है ।

वही इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सौरभ थपलियाल (मेयर) ने कहा युवाओं के बीच भावनात्मक जुडाओ के बंधन को मजबूत करने का प्रयास सील टूर ने प्रत्येक छात्र को स्थानीय मेजबान परिवार में समायोजित करने का विशाल कार्य किया है । कार्यक्रम में स्वागत समीति के अध्यक्ष अशोक विडलास निदेशक (वी.वी.एल) विशिष्ट अतिथि पद्म श्री डॉ आर के जैन निदेशक सी एम आई अस्पताल समिति के महामंत्री नीरज पांडे (वरिष्ठ अधिवक्ता) प्रदेश अध्यक्ष जे पी भट्ट, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत सील सहसंयोजक सुश्री संजा लामू और केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य व सील संयोजक यशंवत पंवार,भाजपा के संगठन मंत्री अजेन्द्र अजय, सास्कृतिक विभाग की राज्यमंत्री मधु भटट, दीप्ति रावत भारद्वाज (राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा) ABVP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह ,प्रदेश कोषाध्यक्ष रमाकान्त श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री अंकित सुन्दरियाल महानगर अध्यक्षा (BJYM) देवेन्द्र विष्ट, डॉ अजय मोहन सेमवाल, डॉ विवेक ममगई, सचिन चमोली, सुमित कुमार, ऋषभ, नवदीप राणा, देवेन्द्र दानं, दिव्याशु नेगी, ऋतिक नौटियाल आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button