उत्तराखण्ड : 04 फरवरी 2025 ,देहरादून। आज उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सिलोर महादेव की भूमि पर राजकीय इंटर कॉलेज, ताड़ीखेत में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम के लिए स्थानीय लोगों और युवाओं को शुभकामनाएं दी और उनसे संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद स्कूली बच्चों और अभिभावको से कहा कि यह मिनी स्टेडियम बनने के बाद सिलोर महादेव की भूमि पर घर-घर से खिलाड़ी निकलना चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के भविष्य को स्वर्णिम बनाने की सारी तैयारी पहले ही कर दी है। उनके लिए खुशी की बात यह है कि पहले पर्वतीय क्षेत्रों में आम लोगों की तरफ से जिस तरह सड़क, स्कूल और अस्पताल बनाने की मांग की जाती थी अब उसी तरह युवा जगह-जगह स्टेडियम बनाने की मांग कर रहे हैं।
खेलों की प्रति ऐसी जागरूकता निश्चित रूप से देवभूमि को खेल भूमि बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस अवसर पर रानीखेत कार्यकारी जिला अध्यक्ष दीप भगत, जिला मंत्री दीपक कन्नू शाह, कुमाऊं संयोजक श्रीमती विमला रावत, मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी आदि मौजूद रहे।