हिमाचल प्रदेश

भारी बारिश से सराज में तबाही, पंडोह डैम के पास हाईवे धंसा, 63 सड़कें ठप

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में जारी भारी बारिश के चलते व्यापक नुकसान हुआ है। शिमला सहित राज्य के अन्य जिलों में रात से जारी बारिश के चलते 63 सड़कें यातायात के लिए बाधित हो गई हैं। 319 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़ गए हैं। मंडी, चंबा व कुल्लू में सबसे अधिक ट्रांसफार्मर प्रभावित हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी रात से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बीती रात कटौला में154.4, पंडोह 106.0, सुजानपुर टिहरा 80.0, गोहर 55.0, जोत 54.0,धर्मशाला 48.4, काहू 46.5, मशोबरा 45.0, बग्गी 40.2, मंडी 34.2, बलदवाड़ा 32.5 और सुंदरनगर में 30.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मंडी जिले में सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनाह में मूसलाधार बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई। मलबे में कार और बाइकें दब गईं। मलबे के कारण एक घर को भी नुकसान पहुंचा है। नाले के साथ लगते कुछ अन्य घरों पर भी खतरा मंडराया है। लोग खुद ही मलबा हटाने में जुटे हैं।मंडी जिले में पंडोह डैम के पास लगभग 40 करोड़ की लागत से डंगा लगाकर करीब आठ महीने बाद बहाल हुए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। डंगा लगाकर तैयार किया गया नेशनल हाईवे एक बार फिर से धंसने की कगार पर आ गया है। हाईवे पर दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं, जोकि धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। हालांकि अभी यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। एनएच पर कैंची मोड़ के पास भूस्खलन हो गया। इसकी जद में एक ट्रक आ गया है। यह ट्रक खराब होने के चलते यहां खड़ा किया गया था। मलबे की चपेट में आने से ट्रक को नुकसान पहुंचा है।मंडी से पंडोह के बीच 4 मील के पास जिस डंगे के धंसने का मामला दो दिन पहले प्रमुखता से उठाया गया था वो बीती रात को हुई बारिश के कारण धंस गया है। डंगा धंसने के कारण हाईवे के बंद होने का खतरा भी मंडराने लगा है। हालांकि, अभी यहां पर एकतरफा यातायात बहाल है लेकिन सड़क पर बड़ी बड़ी दरारें आ गई हैं जिस कारण हाईवे के और ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन गई है। यदि हाईवे यहां बंद होता है तो एक बार फिर कुल्लू मनाली आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में वैकल्पिक मार्गों के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं रह जाएगा। लेकिन पंडोह और इसके साथ लगते इलाकों के लोगों को मंडी तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। यहां के बहुत से लोग रोजमर्रा के कार्यों के लिए मंडी आते-जाते हैं। स्कूल और कॉलेज के बच्चे बड़ी संख्या में रोज इस हाईवे पर सफर करते हैं।भारी बारिश के चलते जिला मंडी जिले के उतरशाल क्षेत्र की पंचायत कटौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन खतरे की जद में आ गया है। भारी बारिश से भवन के आगे लगा डंगा धंस गया है। दूसरी तरफ मंडी से पराशर जाने वाली सड़क बाग्गी में भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है।पिछली बरसात के चलते यहां पर बहुत सारा नुकसान हुआ था, जिसके कारण यहां पर एक पुल भी बह गया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां पर अस्थायी सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था, लेकिन इस साल पहली बरसात में पूरी तरह से सड़क मार्ग नाले में तब्दील हो गया है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज से 9 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button