उत्तराखंडक्राइमपिथौरागढ़

परेड में एस0एस0बी0 की टोली रही प्रथम तथा झाकियों में पहले स्थान पर रहा वन विभाग

उत्तराखण्ड : 27 जनवरी 2025 ,पिथौरागढ़।  आज 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में निर्धारित समयानुसार सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान की धुन व सलामी के साथ ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी कर्मचारी गणों को भारतीय संविधान की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा पुलिस कार्यालय, क्षेत्राधिकारी धारचुला द्वारा धारचुला में एवं जनपद के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों/ चौकियों में ध्वजारोहण किया गया तथा अधीनस्थ कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गई।ज्ञरिजर्व पुलिस लाइन पिथौरागढ़ के परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक, श्रीमती रेखा यादव द्वारा परेड की सलामी ली गयी।

तत्पश्चात जिलाधिकारी पिथौरागढ़, विनोद गिरी गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर परेड की शोभा बढ़ाई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रगान की धुन व सलामी के साथ सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तथा परेड की सलामी ली गई।परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री गोविन्द बल्लभ जोशी द्वारा किया गया। परेड में नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, यातायात पुलिस, महिला प्लाटून, एसएसबी, आईटीबीपी, एचपीयू, फायर सर्विस, एनसीसी कैडेट्स 80 यूके बटालियन, पीआरडी, महिला व पुरुष होमगार्ड्स, पूर्व सैनिक संगठन आदि के प्लाटूनों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर क्रमश: एसएसबी को प्रथम स्थान, सशस्त्र पुलिस को द्वितीय स्थान, महिला होमगार्ड्स को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

प्रशासनिक दक्षता पुरस्कार में जनपद पुलिस का प्रथम स्थान रहा, द्वितीय स्थान पर पर्यटन विभाग एवं तृतीय स्थान पर जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास विभाग को प्राप्त हुआ। झाकियों में प्रथम स्थान वन विभाग, द्वितीय स्थान समाज कल्याण एवं तृतीय स्थान आपदा प्रबंधन विभाग को प्राप्त हुआ।

परेड के बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक/ जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सराहनीय/ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वनराजी परिवारों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मंच पर संबोधित करते हुए 26 जनवरी परेड के सफल संपादन के लिए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ को बधाई दी गई और उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दीपक सैनी, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, कमाण्डेन्ट एसएसबी 55वीं वाहिनी आशीष कुमार, सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ धारचुला संजय पाण्डे सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button