उत्तराखण्ड : 25 जनवरी 2025 ,देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद डा. नरेश बंसल ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं समृद्धि की कामना की है। अपने बधाई संदेश में डा. नरेश बंसल ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल में किए गए कार्यों की सराहना की ओर कहा कि प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और ओजस्वी मार्गदर्शन मे देशवासियों के परिश्रम तथा सहयोग से राष्ट्र ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
हमारा संविधान हमारा मार्गदर्शक है। गणतंत्र दिवस सभी को एक सूत्र में बांधने वाला भारतीयता के गौरव का उत्सव है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि हम अपने उन पूर्वजों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमें हमारे लोकतंत्र की आत्मा हमारा संविधान दिया। हमें गणतंत्र के आधारभूत सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अपनी लोकतांत्रिक जड़ों को और मजबूत बनाने के लिए निरन्तर अग्रसर रहना चाहिए।
डा. नरेश बंसल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात-अज्ञात क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। डा. नरेश बंसल ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए देते हुए सभी से देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने की कामना की है जिससे यह नया आत्मनिर्भर भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके। डा. नरेश बंसल ने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे उत्तराखंड को आत्मनिर्भर राज्य बनाने तथा देश के समृद्ध व अग्रणी राज्यों में शामिल करने में सफल हो रही है निश्चित रूप से इस सदी का यह दशक उत्तराखंड का दशक है।