मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास दुर्घटना, चार लोग घायल
उत्तराखण्ड : 24 जनवरी 2025 ,देहरादून। थाना नेहरुकोलोनी के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास दुर्घटना होने के कारण चार लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली की दो गाड़ियां मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी व चौकी प्रभारी जोगीवाला पुलिस फोर्स के घटना स्थल पहुंचे तो मौके पर एक कार डिवाइडर पर बिजली खंभे से टकराई हुई थी, जिसके अंदर तीन व्यक्ति घायल अवस्था मे फंसे हुए थे तथा एक बाइक सवार सड़क किनारे घायल अवस्था मे पड़ा था।
पुलिस द्वारा बाईक सवार व्यक्ति किरन मंगर पुत्र थम बहादुर निवासी शिवनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को 108 के माध्यम से कैलाश हॉस्पिटल भिजवाया गया तथा घटनास्थल पर राहगीरों की मदद से कार मे फसे तीनो घायलों क्षितिज रावत पुत्र दिनकर रावत निवासी नकरौंदा, हर्रावाला थाना डोईवाला देहरादून, महेश पाल पुत्र सोहनलाल निवासी मियांवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून व सौरव यादव पुत्र रामकुमार निवासी शिवपुरम कॉलोनी हरावाला देहरादून को निकालकर कैलाश अस्पताल भिजवाया गया।
आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक बाइक बुलेट माजरी मोहकमपुर से सर्विस लेन होते हुए रिस्पना की ओर आ रही थी, जैसे ही बाइक सवार सर्विस लेन से हाईवे पर आया तभी हरिद्वार की ओर से आ रही कार संख्या यूके 07 एफडब्लू 6123 जो, मोहकमपुर फ्लाइओवर से उतर रही थी, बाइक संख्या यूके 07 एफआर 580 से टकराकर अनियंत्रित होकर दाहिनी साइड खंभे पर टकरा गई।