उत्तराखंडविविध

12 जनवरी को आयोजित होगी पुलिस विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक परीक्षा

उत्तराखण्ड : 11 जनवरी 2025 ,रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना/गुल्मनायक/पी.ए.सी./आई.आर.बी.) परीक्षा को शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में सेक्टर मजिस्ट्रेट व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शिता से कराने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि परीक्षा 12 जनवरी को एकल सत्र में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक दो केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें स्व. हरिदत्त बेंजवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि एवं एपीबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में 421 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा तथा सुरक्षा की दृष्टि से सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्डों की भली-भांति जांच की जाए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र डबल लॉक से प्रातः 8 बजे ही प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू की गई है। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट/मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष रावत, सेक्टर मजिस्ट्रेट/अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. ऊखीमठ मनोज भट्ट सहित पुलिस, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button