उत्तराखण्ड : 20 देहरादून 2024 , देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी का कहना है कि कल संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया है और अपनी गिरती हुई हदें पार की हैं। हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। यह शर्मनाक हरकतें डॉ. अंबेडकर के बारे में अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणियों से ध्यान हटाने और असहमति की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है। भाजपा की हरकतें सिर्फ़ व्यक्तिगत नेताओं पर हमला नहीं हैं, बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हैं।
यह ज़रूरी है कि हम एकजुटता और मज़बूती से इसका जवाब दें। इसी क्रम में आज प्रदेश महिला कांग्रेस और महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून से जुड़े कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग करते हुए आज दोपहर 1 बजे कनक चौक पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर दर्ज के विरोध में अमित शाह और भाजपा का पुतला दहन किया।