पिछले कुछ सालों में यूपी में कितनी सरकारी नौकरियां दी गईं? यहां जानें आंकड़े
उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड : 17 दिसम्बर 2024 ,। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग में 1.60 लाख और पुलिस में 1.56 लाख समेत विभिन्न विभागों में 7 लाख नौकरियां देने की घोषणा की। उन्होंने भर्ती में आरक्षण अनुपालन और पारदर्शिता पर जोर दिया। पिछली सरकार में 86 में से 56 पद एक ही जाति से भरे गए थे। सपा सरकार में यूपी लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति था जो शिक्षक बनने के लायक भी नहीं था।दो करोड़ युवाओं को मिली नौकरी
इससे पहले 701 चयनित वनकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है और भाई-भतीजावाद को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि साढ़े सात साल में राज्य की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो गई है। पिछले साढ़े सात साल में सात लाख से अधिक युवाओं को नौकरी मिली और दो करोड़ रोजगार से जुड़े।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी भर्ती पदों में से 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और आगामी पुलिस भर्ती अभियान में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।