उत्तराखण्ड : 05 दिसम्बर 2024 ,देहरादून। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में मोबाइल बैंक के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अंबर कोटनाला, नूपुर मित्तल, उमेश्वर रावत, निधि कुकरेती एवं हरीश कुमार शामिल हुए। श्रीमती सुबोधिनी जोशी प्रभारी प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक की 300 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मातृ पितृ विहीन बच्चों के स्कॉलरशिप के बारे में, पोश एवं पोस्को एक्टऔर विकलांग बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में विधिक प्रभारी शिवानी कोहली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कविता रूहेला भी उपस्थित रही।