नई दिल्ली/उत्तराखण्ड : 03 दिसम्बर 2024 ,। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की उम्मीद है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। 24 नवंबर को दूसरे सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी जब प्रदर्शनकारी शाही जामा मस्जिद के पास एकत्र हुए और सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गए। इसके बाद हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इससे पहले उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोक दिया गया। भारी ड्रामे के बीच, राय, जो अपनी कार में ड्राइवर की सीट पर बैठे थे और उनके बगल में पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया थे, वे तथ्य-खोज दौरे के लिए नहीं निकल सके, यहां तक कि पुलिस और नारे लगा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने रविवार रात को राज्य की राजधानी में पार्टी के कार्यालय और उसके कई नेताओं के आवासों के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए थे, जो संभल में कांग्रेस की नियोजित तथ्य-खोज यात्रा पर राय के साथ जाने वाले थे।
संभल हिंसा को लेकर मंगलवार को संसद में एक बार फिर हंगामा हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए। लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि संभल भाईचारे के लिए जाना जाता था लेकिन संभल के भाईचारे को गोली मारी गई है। उन्होंने दावा किया कि संभल में जो घटना हुई है वह सोची समझी साजिश है और संभल में भाईचारे पर गोली चलाई गई है। भाजपा और उसके सहयोगी देश भर में जो खुदाई की बातें कर रहे हैं, उससे देश का भाईचारा खत्म हो जाएगा।
अखिलेश ने कहा कि ये सरकार संविधान को नहीं मानती। 19 नवंबर को सर्वे की याचिका दायर की गई। दूसरे पक्ष को सुने बिना सर्वे का आदेश दे दिया गया। एकबार सर्वे के बाद जब ये हो गया कि अब रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी, फिर सर्वे की क्या जरूरत थी। उन्होंने दावा किया कि लोगों को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका गया। लोगों ने दोबारा सर्वे की वजह जाननी चाही तो पुलिस प्रशासन ने बेकसूरों को गोली मारी। संभल में माहौल बिगाड़ने वालों और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई है।